Type Here to Get Search Results !

विद्यार्थियों की समस्या का समाधान व शैक्षणिक उत्थान की दिशा में कार्य करेगा जीएसयू

विद्यार्थियों की समस्या का समाधान व शैक्षणिक उत्थान की दिशा में कार्य करेगा जीएसयू

लखनादौन जीएसयू ब्लॉक में छात्रा की फीस भरने की किया 1000 रूपये का आर्थिक सहयोग

संवाददाता राजकुमार कुमरे
लखनादौन। गोंडवाना समय। 
गोंडवाना स्टूडेंट की महत्वपूर्ण व अति आवश्यक बैठक लखनादौन में आयोजित की गई। जीएसयू की बैठक में ब्लॉक लखनादौन के सभी पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे वहीं उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सत्येंद्र मरकाम छपारा से सम्मिलित हुए। इसके साथ ही मंजू ककोड़िया घंसौर कॉलेज अध्यक्ष, राजकुमार कुमरे ब्लॉक अध्यक्ष लखनादौन, राजेश्वरी कुमरे उपाध्यक्ष, मालिक सल्लाम महासचिव, ललिता यादव कोषाध्यक्ष, डॉ प्रकाश खुरसाम समन्वयक, अनिल शयाम प्रवक्ता, दुर्गेश उईके लिंक आॅफिसर, धर्मेंद्र कुमरे मीडिया प्रभारी एवं निरपत धुर्वे कॉलेज प्रभारी लखनादौन, अमीन मरावी, ब्रज कुमार उईके, श्रीधर सल्लाम, अमरलाल आरेवा, राजेश उइके, दयाल सिंह कुमरे, सुनील कुमार झारिया, नरेश अटटे, रवि उइके, रामगोपाल परते, शंकरलाल भलावी, रुकमणी ककोडिया, रचना सल्लाम,  नेहा ककोड़िया,  आरती कुमरे, हर्षवर्धनी इवने, प्रेमलता धुर्वे, देवकी इनबाती, राजकुमारी धुर्वे,  सुलोचना उइके, आयुष वंशकार सभी छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।

कॉलेज चुनाव को लेकर जीएयू ने बनाई रणनीति

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की बैठक में लगभग 80 से 100 संख्या में छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे। जिसमें सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं ने एवं पदाधिकारियों ने कॉलेज के चुनाव को लेकर चर्चा किया गया एवं इस संबंध में रणनीति भी तैयार की गई और सभी ने मिलकर शपथ लिया कि हम सब ईमानदारी और विश्वास के साथ जीएसयू को कदम से कदम मिल कर कार्य करते हुये मजबूत बनायेंगे एवं विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक उत्थान व प्रगति में दिशा सतत कार्य करेंगे।

छात्रा राजेश्वी कुमरे को दिया आर्थिक सहयोग 

बैठक के दौरान जीएसयू का सदस्यता अभियान के तहत अनेक छात्र-छात्राआें ने सदस्यता भी लिया । लखनादौन  जीएसयू टीम की ओर से ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश्वरी कुमरे को 1000 की सहयोग राशि दिया गया, उनकी आर्थिक समस्या थी क्योंकि उन्हें कॉलेज की फीस के लिए फार्म भरना था। उसके बाद लखनादौन ब्लॉक अध्यक्ष  राजकुमार कुमरे की ओर से बैठक की संबोधन करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं बैठक में उपस्थित होने के लिये आभार व्यक्त किया जाकर उन्हें जीएसयू के लिये कार्य करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.