Type Here to Get Search Results !

विद्यार्थियों का उज्ज्लवल भविष्य बनाने मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा कोयान द विजन

विद्यार्थियों का उज्ज्लवल भविष्य बनाने मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा कोयान द विजन 

20 अक्टूबर को भोपाल में होगा लिखित परीक्षा का द्वितीय चरण 

कमलेश गोंड सवाददाता 
सिवनी। गोंडवाना समय। 
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से संचालित कोचिंग क्लासेस कोयान द विजन के द्वारा छात्रों की टेलेंट को प्रोफेशनल बनाने के लिये संस्था ने आॅनलाइन परीक्षा का आयोजन किया है। इस संस्था के द्वारा प्रोफेशनल्स तरीके से गुणवत्तायुक्त प्रश्नावली तैयार कर सिविल सर्विसेज व अन्य प्रतियोगिता संबंधित परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। हर छात्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए आज के युग में प्रोफेशनल शिक्षा की कही न कहीं अनिवार्य आवश्यकता है।
अपनी अकादमिक उपलब्धियों गिनाते हुए कोयान द विजन के संचालक रावेन शाह उईके ने जानकारी देते हुये बताया कि छात्रों को बीते वर्षों के दौरान शैक्षणिक और सामाजिक मुद्दों पर कार्यरत कोयान द विजन ने इस वर्ष आॅनलाइन परीक्षा प्रतियोगिता 2019 की शुरूआत किया हैं। जिसमे गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन इंडिया ने अहम भूमिका निभाई है। परीक्षा नियंत्रको ने बताया कि छात्रों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि कोयापुनेम, गोंडी भाषा, संस्कृति की ओर ध्यानाकर्षण कराना संस्था का मुख्य उद्देश्य है, ओर लगातार प्रयास के इस मुकाम को हासिल करने में संस्था समस्त सदस्यों ने कड़ी मेहनत नि:स्वार्थ भावना से किया है, वहीं नि:शुल्क प्रदान करने वाले शिक्षकों का बहुत ही बड़ा योगदान है।

प्रतियोगिता संबंधित परीक्षाओं की करवाई जाती है तैयारी 

कोयान द विजन इंस्ट्यूट में स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसेज व अन्य प्रतियोगिता संबंधित परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। संस्था के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा प्रतिवर्ष तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। जिसके आॅनलाइन फार्म जून-जुलाई में भरे जाते हैं। प्रथम चरण आॅनलाइन एग्जाम, द्वितीय चरण लिखित एग्जाम और तृतीय चरण में साक्षात्कार परीक्षा का प्रायोजन है। हम आपको ये जानकारी दे दें कि विगत 15 सितम्बर को ही कोयान प्रतियोगिता परीक्षा का प्रथम चरण पूर्ण हुआ है ओर आॅनलाइन परीक्षा के शुरूआती दौर में ही भारी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया था। दूसरे चरण की परीक्षा में प्रथम चरण में 33 % अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुये प्रतिभागियो को चयनित किया गया है। लिखित परीक्षा द्वितीय चरण 20 अक्टूबर को भोपाल में होना हैं । इसके साथ ही लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शीर्ष 12 प्रतिभागियों का लाइव इंटरव्यू
भोपाल में दिनांक 15 दिसम्बर को होगा।

सफल विद्यार्थियों का करेंगे सम्मान

जिसमें प्रथम सम्मान के स्वरूप 12000 रूपये, द्वितीय सम्मान स्वरूप  7000 रूपये, तृतीय सम्मान स्वरूप 5000 रूपये एवं अंतिम 9 के लिये  1200 रूपये तक सम्मान राशि प्रदान की जायेगी वहीं जो इन स्थानों पर नहीं पहुंच पायेंगे उनको आगे पढ़ने व बढ़ने के लिये विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा ताकि वे आने वाले समय में सबसे आगे आने में आत्मिक व मानसिक रूप से मजबूत सदैव तैयार रहे। कोयान द विजन पहला ऐसा पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान हैं जिन्होंने आॅनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया ओर छात्रों को नई दिशा दी । संस्था के इस प्रयास से छात्रों में काफी उत्साह हैं ओर निश्चित ही छात्रों को उनकी सफलता तक पहुचाने का रास्ता तय करेगा । कोयान द विजन के संचालक रावेश शाह ने जानकारी देते हुये बताया है कि सभी प्रतिभागी परीक्षा केंद्र में अपनी अपनी मार्कसीट और आधार कार्ड लेकर पहुंचेंगे साथ परीक्षा केंद्र का नाम ओर पता परीक्षा के तीन दिन पहले संस्था के वेबसाइट तथा व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

द्वितीय चरण लिखित परीक्षा के लिये पाठ्यक्रम होगा 

भोपाल में आयोजन होने जा रही लिखित परीक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989,  मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1983, जलवायु परिवर्तन प्रभाव,  वन अधिकार अधिनियम 2006,  पांचवी अनुसूची,  पैसा अधिनियम 1996, कोया पुनेम,  नेंग सेंग,  पेन व्यवस्था पाबून पड़डुम, भारतीय अर्थव्यवस्था, 
कृषि विज्ञान, रोजगार जनसंख्या ग्रामीण विकास विदेश नीति राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध संघ लोक सेवा से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.