Type Here to Get Search Results !

अवैध शराब की सूचना देने पर पुलिस ने किया मारपीट, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

अवैध शराब की सूचना देने पर पुलिस ने किया मारपीट, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

भगवती मानव कल्याण संगठन के सौंपा ज्ञापन

सुनील शाह ठाकुर 
दमोह। गोंडवाना समय। 
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि व्रत सिंह लोधी पिता मोहन सिंह लोधी निवासी बंशीपुर संगठन का सक्रिय कार्यकर्ता है। विगत 7 से 8 वर्षों से संगठन द्वारा नशा विरोधी अभियान देश स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दमोह के कार्यकतार्ओं द्वारा भी
अभियान चलाया जा रहा है। दमोह संगठन के कार्यकतार्ओं द्वारा पुलिस को सूचना देकर शराब के करीब 800 से 900 प्रकरण पकड़वाकर दर्ज कराए हैं। इसी क्रम में दिनांक 30 अक्टूबर को रात 9 बजे संगठन के कार्यकर्ता व्रत सिंह लोधी, बलदेव झारिया, खेत सिंह आदिवासी, सुखदेव सिंह लोधी, दिलीप विश्वकर्मा, शिव कुमार झारिया द्वारा अवैध शराब पकड़वाने के लिए मुड़ेरी तिगड्डा थाना जबेरा से रात 9 बजे अवैध शराब की खेप जबेरा कलारी से दुगानी की तरफ आने के लिए निकली तो सदस्यों द्वारा 100 डायल पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने मुड़ेरी तिगड्डा से एक मोटर साइकिल पर 2 पेटी शराब ले जा रहे कपिल राय निवासी कुआंपटना से अवैध शराब जप्त कर ली। इसके बाद जब डायल 100 वालों द्वारा पुलिस थाना जबेरा कोे सूचना दी तो मौके पर आर. कल्याण सिंह एवं आर. लवकुश रजक ग्राम रक्षा समिति के लड़के के साथ मौके पर आए और आर. कल्याण सिंह एवं आर. लवकुश रजक द्वारा संगठन के कार्यकतार्ओं से गाली गलौज की एवं जब कार्यकतार्ओं ने गाली देने से मना किया तो आर. कल्याण एवं आर. लवकुश द्वारा कार्यकतार्ओं को थप्पड़ मारे गए। जहां पुलिस कर्मचारियों द्वारा आरोपी के साथ साथ संगठन के व्रत सिंह लोधी को थाने ले जाया गया। जहां गुरूवार को संगठन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मांग कि है की आर. कल्याण सिंह एवं आर. लवकुश रजक जो थाना जबेरा में पदस्थ हैं उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए एवं मामले की जांच कर उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.