Type Here to Get Search Results !

आम हो या खास सबके लिये खुला राज्यपाल का द्वार

आम हो या खास सबके लिये खुला राज्यपाल का द्वार

छत्तीसगढ़वासियों को राज्यपाल ने दी गाड़ा-गाड़ा बधाई 

रायपुर। गोंडवाना समय।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और दीपावली के उपलक्ष्य में राजभवन में ओपन हाउस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आम से खास सभी लोग शुभकामनाएं देने बड़ी संख्या में पहुंचे। राजभवन का द्वार प्रदेश के सभी लोगों के लिए खुला रहा।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से हर वर्ग, विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक क्षेत्रों के लोग, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं आम जनता ने राजभवन आ कर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से भेंट की और उन्हें राज्य की स्थापना दिवस एवं दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने भी आगंतुकों को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस एवं दीपावली की बधाई दी।

छत्तीसगढ़ के लोग बहुत अच्छे हैं और यहां की बोली भी है बहुत मीठी 

राज्यपाल सुश्री उइके ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और दीपावली की छत्तीसगढ़वासियों को गाड़ा-गाड़ा बधाई दी।
उन्होंने प्लास्टिक मुक्त होने का संकल्प लेने की आवश्यकता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान में सभी को अपनी भागीदारी निभाना चाहिए। राज्यपाल ने स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत और फिट इंडिया को सार्थक करने पर जोर देते हुए कहा कि लोग स्वस्थ रहेंगे, तभी प्रदेश एवं देश के विकास में अपनी सहभागिता निभा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग बहुत अच्छे हैं और यहां की बोली भी बहुत मीठी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी गीत बहुत मधुर होती है, जिसमें उपयोग किए गए शब्द सीधे दिल को छु जाती है।

इन्होंने राज्यपाल भवन पहुंचकर दी शुभकामनायें 

इस अवसर पर विधायकद्वय श्री कुलदीप जुनेजा, श्री अनूप नाग, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुवेर्दी, राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद छाबड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के आयुक्तद्वय श्री अशोक अग्रवाल, श्री मोहन राव पवार, छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम बैस, विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण डॉ. एस.के. पाटिल, डॉ. अरूणा पल्टा, डॉ. केशरीलाल वर्मा, डॉ. एन.पी. दक्षिणकर, वरिष्ठ साहित्यकार श्री रमेन्द्रनाथ मिश्र, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने राज्यपाल को राज्य स्थापना दिवस और दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियोें सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी मिलकर शुभकामनाएं दी।

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ ने दी शुभकामनायें

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसूईया उईके जी से राज भवन रायपुर में गुलदस्ता भेंट कर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं दीवाली की शुभकामनाएं दिया गया । इस अवसर पर अंतागढ़ के विधायक श्री अनूप नाग, संघ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव, प्रांताध्यक्ष गोंड महासभा उड़ीसा महेंद्र नायक, राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा महिला प्रभाग श्रीमती कांति नाग, महासचिव उड़ीसा चूड़ामणि ध्रुवा, महासचिव मोहन लाल कोमरे, कोषाध्यक्ष एन आर चंद्रवंशी ,राज्यपाल के विशेष कर्तव्य अधिकारी हरवंश मिरी, जिला अध्यक्ष कबीरधाम आज करण धुर्वे, जिला अध्यक्ष बलोदा बाजार श्रीराम ध्रुव, महासचिव महासमुंद एस पी ध्रुव,उपाध्यक्ष अंजोर सिंह सिदार, ओमप्रकाश नेताम ,श्रीमती गीता नेताम ,श्रीमती रुखमणी ध्रुव, श्रीमती सरस्वती ठाकुर ,श्रीमती सुजाता ध्रुव, यामिनी नेताम सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.