सूदखोरी से संबंधित शिकायतों हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
जबलपुर। गोंडवाना समय।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा जनाधिकार कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गये निदेर्शानुसार सूदखोरी से संबंधित शिकायतों हेतु कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। सूदखोरों से पीड़ित जिले का कोई भी व्यक्ति इस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0761-2623925 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। प्राप्त शिकायत को गोपनीय रखा जायेगा तथा उस पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाउसिंग सोसायटी से सम्बंधित शिकायतें भी इसी दूरभाष नंबर पर कंट्रोल रूम में की जा सकती हैं।