Type Here to Get Search Results !

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 9 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 9 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज 

52 पत्तों के साथ 5650 रूपये जप्त कर पुलिस ने किया गिरफतार 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
पुलिस थाना कान्हीवाडा अंतर्गत तहसीलटोला स्थित रवि अहिरवार के घर के सामने खुले स्थान पर 27 मार्च 2020 को शाम 4:30 बजे नमन पिता राजेंद्र जैन निवासी कान्हीवाड़ा, राजेंद्र पिता हरिश्चंद्र साहू कान्हीवाडा, विनोद पिता शंभू लाल मेहरा तहसीलटोला, विजय पिता जीना लाल बंशकार तहसीलटोला, राकेश पिता शिव प्रसाद अहिरवार तहसीलटोला, अंकित पिता संजीव अहिरवार कान्हीवाड़ा, संतोष पिता परदेसी बरमैया तहसीलटोला, अंकित पिता राजेंद्र कान्हीवाडा, सोनू उर्फ दीपक साहू पिता रमेश साहू निवासी कान्हीवाड़ा अपने घरों से निकलकर ताश के पत्ते पर रुपए पैसों का दांव लगाकर हार जीत का खेल खेलते हुए पाए गए। 

जुआ एक्ट के साथ धारा 188 के तहत हुई कार्यवाही 

कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत 52 पत्तों का खेल खेलते हुये गिरफतार किये गये लोगों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं 5650 रुपए जप्त किए गए है। वहीं सभी के विरुद्ध थाना कान्हीवाडा में अपराध क्रमांक 67/20 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया। कोरोना वायरस कोविड-19 की संक्रामकता को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू की गई है, जिसमें जिले के सभी नागरिकों को घर पर ही रहने की अपील की गई है। इन सभी आरोपियों के द्वारा उक्त निषेधाज्ञा का उल्लंघन भी किया गया है। जिसके कारण सभी के विरुद्ध धारा 188 भा द वि का अपराध भी पंजीबद्ध किया गया। सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया एवं सख्त कार्यवाही की गई।*

पुलिस प्रशासन ने की अपील 

पुलिस प्रशासन का जिले के सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध किया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस बहुत ही संक्रामक है। जिसे दूरी बनाए रखकर ही एवं लोगों के संपर्क में ना आकर ही बचा जा सकता है । प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। अत: आपसे अनुरोध है कि आप सभी अपने घरों पर रहकर प्रशासन का सहयोग करें। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे पुलिस एवं प्रशासन को आपके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.