Type Here to Get Search Results !

सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण कोई भी पॉजिटिव केस नही

सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण कोई भी पॉजिटिव केस नही

बाहर से आए 1206 व्यक्तियों की घरों में की गई स्क्रीनिंग 

राशन दुकान एवं सब्जी दुकाने 26 मार्च को खोली जाएगी

हॉस्पिटल, दवाई दुकानें, पेट्रोल पंप, बैंक तथा दुध दुकान को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान एवं सेवाये बंद रहेगी

सिवनी। गोंडवाना समय। 
जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बाहर से आए 1206 व्यक्तियों की उनके घरों में जाकर स्क्रीनिंग की गई है। जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं, सभी व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है । इसी तरह जिले में स्क्रीनिंग हेतु कुल 8 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। जिनमें बाहर से आने वाले लोगों की सतत रूप से स्क्रीनिंग की जा रही है तथा कुल 9 आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं। सिवनी जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया हैं। सभी जिले वासियों से अपील की गई है कि संक्रमण से बचाव के लिए टोटल लॉक डाउन का पालन करें, बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलें।

ये सेवायें भर रहेंगी चालू 

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया गया हैं । संशोधित आदेशानुसार हॉस्पिटल, दवाई दुकानें, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, बैंक तथा दुध की दुकानों को छोड़कर जिले के अन्य सभी प्रतिष्ठान एवं सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगी। राशन दुकान एवं सब्जी दुकाने 26 मार्च को खोली जाएगी।  

घर पर ही अदा करें फर्ज नमाज

कोराना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये सिवनी जिला मुख्यालय में मस्जिद से एक स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी निभाते हुये प्रशंसनीय व सराहनीय महत्वपूर्ण एलान किया गया है। सिवनी की सभी मस्जिद से यह एलान किया गया है कि फर्ज नमाज घर में ही अदा करें। मस्जिद में एकत्र न होंवे। वहीं कोरोना से लड़ने के लिये हम साथ है का एलान किया गया है। 

सिवनी शहर में रात्रि में मिल सकेंगी जरूरी दवाइयां

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले वासियों को रात्रि में भी सुगमता से जरूरी दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दवा विक्रेताओं को रोस्टर के अनुसार रात्रि 12 से प्रात: 7 बजे तक अपनी दुकान खुली रखने हेतु आदेशित किया हैं। जिसमें सोमवार को मां गीता मेडिकल एंड सर्जिकल हाउस बाहुबली चौक सिवनी तथा एकता मेडिकल स्टोर बस स्टैंड सिवनी , मंगलवार को कल्पतरु मेडिकल स्टोर जिला अस्पताल परिसर बारापत्थर सिवनी तथा लूथरा मेडिकल स्टोर्स नगरपालिका चौक सिवनी, बुधवार को अग्रवाल मेडिकल स्टोर बाहुबली चौक सिवनी तथा शारदा मेडिकल स्टोर बस स्टैंड सिवनी, गुरुवार को लाइफ मेडिकोज बाहुबली चौक सिवनी तथा राजेंद्र मेडिकल स्टोर बुधवारी चौक सिवनी खुले रहेंगे। 
इसी तरह शुक्रवार को सुशील मेडिकल स्टोर बाहुबली चौक सिवनी एवं आयुष मेडिकल स्टोर बस स्टैंड सिवनी तथा शनिवार को निमेंश मेडिकल स्टोर एलआईसी आॅफिस के पास जबलपुर रोड सिवनी तथा लाइफ केयर मेडिकल स्टोर बस स्टैंड सिवनी एवं रविवार को हीरा मेडिकल स्टोर्स बस स्टैंड सिवनी तथा विशाल मेडिकल स्टोर बुधवारी बाजार सिवनी रात्रि 12:00 से सुबह 7:00 तक प्रारंभ रहेंगे। जिससे रात्रि में भी मरीजों व नागरिकों को जरूरी दवाइयां मिल सकेगी। यह आदेश 10 अप्रैल 20 तक प्रभावी रहेगा।

कलेक्टर एवं एसपी ने किया नगर का निरीक्षण

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा जिले के मुख्य मार्गो, बाजरों का  निरीक्षण कर  लॉक डाउन स्थिति का जायजा लिया गया। इस अवधि में भ्रमण करते पाए गए लोगो को अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए अपने घरों में ही रहने की समझाइस दी गयी। 

महिला स्वसहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे मास्क

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में पर्याप्त मात्रा में मास्क आपूर्ति हेतु महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से मास्क बनाने कार्य प्रारंभ किया गया हैं। जिससे पर्याप्त मात्रा में मास्क आपूर्ति के साथ ही इन स्वसहायता समूहों की महिलाओं की आय में वृद्धि होगी। जिले के मेडिकल सॉप एसोसिएशन ने भी इन मास्क को बिना हानि-बिना लाभ कमाए मात्र 25 रुपये में जिले वासियों को उपलब्ध करवाने हेतु आश्वस्त किया हैं । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.