तेंदुए की दहशत बरकरार, 13 वर्षीय बालक पर किया हमला
धार जिले में दहशत का माहौल
धार। गोंडवाना समय।
जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बख्तला में कालू पिता मोहन उम्र 13 वर्ष जब जंगल मे अपने साथियों के साथ बकरी चरा रहा था तभी जंगल में अचानक कालू के ऊपर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। घटना रविवार प्रात: 8:00 बजे की है। कालिया कुआं के जंगल में बकरी चराने गया था।
जहां डॉक्टर एच सी आर्य ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल धार के लिए रेफर किया। तेंदुआ अभी भी कालिया कुआं व बख्तला के जंगलों में घूम रहा है वन विभाग को तेंदुए विचरण स्थल की सूचना दी गई है।
जहां डॉक्टर एच सी आर्य ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल धार के लिए रेफर किया। तेंदुआ अभी भी कालिया कुआं व बख्तला के जंगलों में घूम रहा है वन विभाग को तेंदुए विचरण स्थल की सूचना दी गई है।