जिला प्रशासन द्वारा अत्यंत गरीब वर्ग को किया गया नि:शुल्क सब्जी का वितरण
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोरोना वायरस संक्रमण के तहत लॉकडाउन का पालन कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा भोजन से संबंधित आवश्यक वस्तुओं की सामग्रियों को घर पर ही उपलब्ध कराने के लिये टीम बनाकर कार्य रहा है। वहीं इसके साथ अन्य आवश्यक सुविधा के लिये सेवाकेंद्र या व्यापारियों का नंबर जारी कर संबंधितों से संपर्क कर घर पर उपलब्ध कराने के लिये प्रयास कर रहा है जिसका लाभ नागरिकगण अपने घरों पर ही लाभ भी ले रहे है जिससे वह अपने घरों पर ही रहे।
1200 से अधिक परिवारों के घर तक पहुंचाया नि:शुल्क सब्जी
वहीं सबसे अहम विषय यह है कि लॉकडाउन के चलते प्रतिदिन की आवश्यकताओं के लिये प्रतिदिन कार्य करके व्यवस्था बनाने के लिये पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय सिवनी में 1 अप्रैल 2020 को नगरीय क्षेत्र के लगभग 1200 से अधिक अत्यंत गरीब परिवारों को नि:शुल्क सब्जी का वितरण किया गया। प्रति परिवार 01 किलो आलू, 01 किलो प्याज 01 किलो बैंगन तथा उपलब्धता अनुसार भिंडी आदि का वितरण किया गया है।