Type Here to Get Search Results !

बीएमओ मंडलोई का गैर जिम्मेदारी व लापरवाही का खामियाजा कहीं कुक्षी क्षेत्र न भुगतें-सोमेश्वर पाटीदार

बीएमओ मंडलोई का गैर जिम्मेदारी व लापरवाही का खामियाजा कहीं कुक्षी क्षेत्र न भुगतें-सोमेश्वर पाटीदार

विशेष संवाददाता महेन्द्र कन्नौज
कुक्षी। गोंडवाना समय। 
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से लगातार आमजनों के साथ ही, सेवाएं देने वाले कर्मचारी-अधिकारी भी प्रभावित हो रहे है। धार जिले के कुक्षी में भी गत दिवस 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोरोना ने दस्तक दे दी है। नगर व क्षेत्र की चिंता करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार ने कहा कि शासन-प्रशासन रात-दिन कोरोना महामारी से लड़ रहा है और दूसरी तरफ ऐसे हालात में सिविल हॉस्पिटल होने के बावजूद बीएमओ जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे डॉ राजेन्द्र मंडलोई लापरवाह होकर गैर जिम्मेदार होने का खुला परिचय दे रहे। 

हाईरिक्स लोगों की जारी की गई थी सूची 

इनके द्वारा 18 अप्रैल 2020 के आदेश में पॉजिटिव के संपर्क में आये हाई रिस्क लोगों की सूचि जारी की गई थी। जिसमें से कई स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की अन्य आदेश के तहत ड्यूटी भी बताई गई। जब सूचि में दिए गए नाम क्वारन्टाईन होकर पॉजिटिव के संम्पर्क वाले बताये गए फिर उन्हीं लोगों से इलाज करवाकर कौन सी समझदारी का परिचय दे रहे थे। जब इस सम्बंध में मौखिक में अधिकारियों को अवगत करवाया तो दूसरे ही दिन बीएमओ मंडलोई ने दूसरा आदेश जारी कर उन्हें ड्यूटी पर जाने की बात कही। 

ये उठाये सवाल ?

सोमेश्वर पाटीदार ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि पॉजिटिव के संपर्क वाली हाई रिस्क सूचि बनाने से पूर्व जांच परीक्षण किया था क्या? वहीं 19 अप्रैल 2020 के आदेश में सूची से जिन्हें अलग किया, उनका परीक्षण हो चुका था क्या ? मुझे प्राप्त जानकारी व आदेशों से स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बीएमओ की भारी चूक व लापरवाही हुई है। शासन-प्रशासन शीघ्र ही इस और ध्यान देकर उचित कार्यवाही करें ताकि कुक्षी नगर व क्षेत्र महामारी से अधिक फंसने से बचे व प्रभावितों का ठीक से उपचार हो सके। 

शुभारंभ का श्रेय भले ही ले पर वर्तमान में करें शुभारंभ

सोमेश्वर पाटीदार ने जनहित में उठाये गये सवालों के साथ में यह भी सुझाव दिया है कि इसके साथ ही शुभारम्भ का इंतजार कर रहे नवीन सिविल हॉस्पिटल भवन को भी उपयोग में लाये। शुभारम्भ का श्रेय जिसे भी लेना हो बाद में लेते रहे अभी महामारी में इसका उपयोग में आना जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.