Type Here to Get Search Results !

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर दे रही हैं दस्तक, बांट रही दवाइयां

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर दे रही हैं दस्तक, बांट रही दवाइयां

लखनादौन। गोंडवाना समय। 
कोरोना को हराने के लिए महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती राजश्री मेश्राम के मार्गदर्शन में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने अपने वार्ड में अन्य विभागों के साथ समन्वयक वनकर घर घर पहुंच कर जनता को जागरूक कर रही हैं।
            सभी को लाख डाउन पालन करने, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने, टी एच आर एवं रेडी टू ईट वितरण, दवाई वितरण, बाहर से आए सभी व्यक्तियों को कोरोइनटाउन में रहने एवं सामान्य  दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने  बार बार हाथ धोने आदि के बारे में बता रही हैं।
           रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 8 की कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा चौरसिया एवं उनकी टीम द्वारा घर पर बोर हो रहे बच्चों को ग्रह भेट के दौरान सोशल डिस्टेंशन का पालन करने एवं खेल गेम्स खिलाकर गृह कार्य पर कोरोना पर निबंध, ड्राइंग, खिलौना बनाना और ग्रह कार्य करने और घर पर ही रह कर होमवर्क करके को दे रही है साथ में चेक करने भी जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.