Type Here to Get Search Results !

डीआरडीई ग्वालियर से आईएनएमए दिल्ली स्थानांतरित

डीआरडीई ग्वालियर से आईएनएमए दिल्ली स्थानांतरित

डीआरडीओ पीपीई परीक्षण सुविधा 


नई दिल्ली। गोंडवाना समय। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने वैयक्तिक सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और मास्क की सुपुर्दगी को तेज करने और समय की बचत   के लिए परीक्षण सुविधा को रक्षा अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई), ग्वालियर से नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान/इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस), दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया है। आईएनएमएएस डीआरडीओ की एक अन्य प्रमुख जीव विज्ञान प्रयोगशाला है। आईएनएमएएस में बॉडी सूट और मास्क के परीक्षण और मूल्यांकन की सुविधा पूरी तरह से परिचालन में है। प्रयोगशाला में इन मदों के 50 से अधिक बैचों का परीक्षण पहले ही किया जा चुका है।
कोविड-19 से निपटने में सबसे अग्रणी डीआरडीई ग्वालियर को एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड द्वारा विदेशों से प्राप्त मास्क को विभिन्न एजेंसियों को वितरित करने से पहले इनके दावों की पुष्टि करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.