Type Here to Get Search Results !

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मेहनत से स्वस्थ्य होकर पहुंचा घर

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मेहनत से स्वस्थ्य होकर पहुंचा घर 

प्रशासन को मिली सफलता, जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव व्‍यक्ति पूर्णत: स्वस्थ होकर घर वापस

सिवनी। गोंडवाना समय। 
जहां चाह, वहां राह के इस मुहावरे को जिले के सुदूर ग्रामीण अंचल घंसौर की चिकित्सा टीम और प्रशासन की टीम के समन्वित प्रयासों ने चरितार्थ किया है। जिले के कोविड-19 से संक्रमित पहले व्यक्ति उपचार के उपरांत पूर्णत: स्वस्थ हो गये हैं, उन्‍हें दिनांक 22 मई 2020 को सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केर्न्द् घंसौर से अपने घर के लिए छुटटी कर दी गयी है।
         इस सुखद क्षण के साक्षी के रूप में श्री श्या‍मबीर आईएएस अनुविभागीय अधिकारी घंसौर, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्‍थ्‍य विभाग एवं अन्य‍ विभागों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति का उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी और उन्हें कोविड-19 के उपचार प्रोटोकॉल के अनुसार 10 दिवस के होम क्वॉरेंटाइन का पालन करने की समझाइश दी गयी। वहीं कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीज द्वारा स्वस्थ्य होने पर समस्त शासकीय अमले को अपने बेहतर उपचार करने के आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

उपचार को लेकर श्ांकाओ को मिटाने में कामयाब हुआ प्रशासन 

जिले के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के उपचार के बारे में सारी शंकाको, कुशंकाओं को मिटाते हुए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपना सर्वोत्तम प्रयास किया और कोविड 19 के संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपचार में सहयोग प्रदान किया । इसी के परिणाम स्वरूप कोविड 19 के संक्रमित व्यक्ति नियत अवधि के भीतर बेहतर उपचार से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर वापस गए हैं ।

अफवाह पर न दे ध्यान और प्रशासन का करें सहयोग 

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील किया है कि कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में अपने स्तर से सहयोग प्रदान करें, अपने घरों पर रहे। बिना आवश्यक काम के घर से बाहर ना निकले । किसी बेहद जरूरी काम से घर से बाहर निकलते ही फेस कवर करने हेतु मास्क पहने, गमछा लगाएं । किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.