Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय सहित अन्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय सहित अन्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

ओबीसी हॉस्टल पहुंच मार्ग के सुधार के भी निर्देश दिए

बिजली फिटिंग की जांच कर आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने के दिये निर्देश 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी में आॅक्सीजन सुविधा सहित 100 बेड तथा सम्पूर्ण जिले में 550 से अधिक आईसोलेशन बेड तथा मरीजोपचार हेतु अन्य व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जा रही है। जिसमें एएनएम एवं जेएनएम ट्रेनिंग सेंटर सिवनी में 250 तथा परतापुर ओबीसी हॉस्टल पर 90 तथा बींझावाड़ा स्थित ट्रॉयबल हॉस्टल में 118 बेड चिन्हांकित किए गए हैं। 
जिनकी व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मंगलवार 12 मई को जिला चिकित्सालय सहित अन्य आईसोलेशन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग सिवनी श्री के.पी.लखेरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी.मेसराम, सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही ।
             
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिला चिकित्सालय सिवनी, एएनएम एवं जेएनएम ट्रेनिंग सेंटर तथा ओबीसी एवं ट्रॉयबल हॉस्टल पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर बिजली, पेयजल आपूर्ति एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने परतापुर स्थित ओबीसी हॉस्टल पहुंच मार्ग के सुधार के भी निर्देश दिए । इसी तरह प्रत्येक केन्द्र में बिजली फिटिंग की जाँच कर आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.