Type Here to Get Search Results !

स्कूल में करते थे चोरी, कर रहे थे आय से अधिक खर्च, पुलिस ने की जांच तो कबूला जुर्म

स्कूल में करते थे चोरी, कर रहे थे आय से अधिक खर्च, पुलिस ने की जांच तो कबूला जुर्म 

धूमा पुलिस ने 1 लाख रूपये से अधिक की चार चोरी का एक साथ किया खुलासा

चोरी करने वाले 7 आरोपियों की गैंग को पकड़ने में धूमा पुलिस को मिली सफलता  

सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना धूमा अंतर्गत बीते 9 जून 2020 को ग्राम विजयपानी के शिक्षक श्री शिव कुमार सेन की रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें स्कूल के अंदर से स्मार्ट टीवी तथा प्राथमिक शाला सलैया के शिक्षक श्री चुन्नीलाल यादव द्वारा स्कूल के अंदर से स्मार्ट टीवी तथा 10 जून 2020 को सलैया के शिक्षक घनश्याम श्रीवास्तव की रिपोर्ट के अनुसार जिसमें 32 इंच टीवी, एलईडी मशीन स्पीकर माइक, डीटीएच रिसीवर तथा नगदी 700 रुपये तथा माध्यमिक स्कूल मानकपुर के शिक्षक द्वारा 20 अप्रैल 2020 को रात में गैस चूल्हा व भारत गैस के तीन सिलेंडर, 35 थाली अन्य सामान की चोरी हो जाने से पुलिस थाना धूमा में चार चोरियों के प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने दिया था निर्देश 

पुलिस थाना धूमा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे के निर्देश अनुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लखनादौन के मार्गदर्शन में पुलिस थाना धूमा में इन संपत्ति संबंध अपराध के लिए विशेष अभियान चला कर चोरी पकड़कर, चोरी गई सामग्री बरामद करने हेतु निर्देश दिया गया।

पूछताछ के दौरान स्वीकार किया चोरी करना 

पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चोरी के घटनाओं में घटना स्थल से आरोपियों के फिंगरप्रिंटस सुरक्षित कर उनका विश्लेषण किया गया। इसके साथ ही सायबर से तकनीकी सहायता ली गई। जिससे आरोपियों तक पहुंचने में सहायता मिली। मुखबिर द्वारा बताया गया था कि ग्राम के कुछ युवकों के जीवन में बदलाव देखा जा रहा है जो अपनी आय से ज्यादा पैसा खर्च कर रहे है। संदेह होने पर पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि विगत दिनों उन्होंने ही सिलसिले बार चोरी कर स्मार्ट व अन्य सामान बेचकर उन रुपयों को खर्च कर लिया है।

चोरी के प्रकरण में ये हुये गिरफतार

चोरी की घटनाओं का अंजाम देने वाले आरोपी में रामेश्वर पिता रामदयाल पटेल विजयपानी, नरेंद्र उर्फ अमित परते सलैया, महेंद्र पिता होतीलाल सलैया, अनिल पिता रविंद्र तिवारी सलैया, देवकुमार पिता रामेश्वर तिलवारा जबलपुर, मुकेश उर्फ मोनू पिता राजेन्द्र पटेल सिवनिटोला, रंजीत पिता गोविंद पटेल पिपरिया खुर्द बरगी जबलपुर शामिल है।

पुलिस ने ये संपत्ति की बरामद 

चोरी करने वाले आरोपियों से पुलिस द्वारा तीन स्मार्ट टीवी, तीन सिलेंडर, 35 थाली बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीबन 1 लाख 05 हजार रुपये है। सभी आरोपियों को भा.द.वि. 457, 380, 34 के तहत गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

चोरी पकड़ने में इनकी रही सराहनीय भूमिका 

सिलसिलेवार चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में धूमा पुलिस थाना प्रभारी उप निरीक्षक मुन्नालाल राहंगडाले, पूर्व थाना प्रभारी उन निरीक्षक देवकरण डहेरिया, उप निरीक्षक अर्पित भैरम, प्रधान आरक्षक रमेश प्रजापति, आरक्षक 617 सतीश, आरक्षक 118 दिलराज, आरक्षक 500 रवि यादव ग्राम रक्षा समिति के सदस्य दुर्गेश पांडे का उल्लेखनीय कार्य रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.