राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पहुंचे जेल
पुलिस प्रशासन की सक्रियता से मामले का हुआ फर्दाफाश
स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में ऐतिहासिक शहादत देने वाले गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह जी एवं पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह जी की बरघाट मुख्यालय में आदिवासी मंगल भवन प्रांगण में स्थापित प्रतिमा को खंडित करने वाले 4 आरोपी को बरघाट पुलिस थाना द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों के मार्गदर्शन में गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करने के बाद वहां से जेल पहुंचा दिया गया है।
आदिवासी समाज की भावन हुई थी आहत
बरघाट पुलिस थाना अंतर्गत बरघाट मुख्यालय में स्थित आदिवासी समाज मंगल भवन में स्थापित गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकरशाह व उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा को खंडित करने के आरोप में बरघाट पुलिस ने 7 अगस्त 2020 दिन शुक्रवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया। सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने शुक्रवार की शाम को जानकारी देते हुये बताया कि 3 अगस्त 2020 को श्री महादेव पिता स्व. पंचमलाल तेकाम (66) निवासी वार्ड नं.11 बरघाट ने बरघाट थाने में एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें यह लेख किया गया था कि आदिवासी गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह जी एवं उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह जिनको भगवान स्वरूप मानकर पूजा अर्चना करते है जिनकी प्रतिमा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित कर दिया गया है। जिससे आदिवासी समाज की भावना आहत हुई है। पुलिस ने इस मामले में धारा 295 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे ंलिया था।
आदिवासी समाज संगठन आक्रोश जताकर की थी कार्यवाही की मांग
बरघाट विधायक श्री अर्जुन सिंह काकोड़िया व आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों को जैसे ही बरघाट मुख्यालय में राजा शंकरशाह जी एवं कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा खंडित किये जाने की जानकारी जैसे ही मिली थी तो आदिवासी समुदाय के लोग एकत्र होकर आदिवासी मंगल भवन पहुंच गये थे। जहां पर उनके द्वारा प्रतिमा खंडित किये जाने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया था। नाराजगी जताते हुये प्रतिमा खंडित करने वालों को तत्काल गिरफतार करने की मांग करते हुये ज्ञापन व पुलिस थाना में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।
कांग्रेस के 6 विधायकों ने सिवनी पहुंचकर सौंपा था ज्ञापन
बरघाट विधायक की अगुवाई में सिवनी जिले के विभिन्न आदिवासी समाज के संगठनोंं के पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिमा खंडित किये जाने की घटना के दूसरे दिन से ही निरंतर आरोपियों को पकड़ने के लिये ज्ञापन सौंपा गया था। इसके साथ ही कांग्रेस के 6 विधायकों ने भी इस मामले में सिवनी जिले के बरघाट मुख्यालय में आदिवासी मंगल भवन में पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया था। इसके साथ कांग्रेस के 6 विधायकों में बरघाट विधायक श्री अर्जुन सिंह काकोड़िया लखनादौन विधायक श्री योगेंद्र सिंह बाबा, बिछिया विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा, बैहर विधायक श्री संजय उइके, निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, शहपुरा विधायक श्री भूपेंद्र मरावी द्वारा घटना स्थल पर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना को निंदनीय कृत्य बतायाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अपर कलेक्टर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कलेक्ट्रेट पहुंचकर 6 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग किया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर टीम का हुआ गठन
बरघाट पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में राजा शंकर शाह जी एवं कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा को खंडित करने के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे व एसडीओपी श्री बी एस धुर्वे के मार्गदर्शन थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी की गई। घटना की गंभीरता तथा परिस्थितिजन्य घटना स्थल का बारीकी से अवलोकन करने पर संदेह उत्पन्न होने पर, पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल जिले की सायबर सेल को घटना स्थल का डेटा एकत्रित कर उनका विश्लेषण करने का निर्देश दिये गए।
प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले ये है 4 आरोपी
पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के निर्देशन पर सायबर सेल से प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण एवं घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर दिलीप पिता सुदामा सूर्यवंशी (24) निवासी वार्ड नं.13 बरघाट, सैलज उर्फ सैंकी पिता हंसराम बोपचे(21) निवासी धारना कला , नितिन उर्फ छोटू पिता राजू तिवारी (21) और राहुल पिता स्व.राजीव कुशवाहा (25) निवासी वार्ड नं. 04 बरघाट द्वारा आदिवासी मंगल भवन बरघाट में बनी राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की मूर्ति को दिनांक 02 अगस्त 20 की दरम्यिानी रात्रि में शराब के नशे में खंडित किया गया था।
माननीय न्यायाल ने भेजा जेल
बरघाट पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बरघाट पुलिस ने शुक्रवार 7 अगस्त 2020 को चारो आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश उपरांत चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही सराहनीय भूमिका
राजा शंकर शाह जी एवं कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा को खंडित करने वाले 4 आरोपियों को पकड़ने में एसडीओपी श्री बी एस धुर्वे, बरघाट थाना प्रभारी श्री मनोज गुप्ता, उपनिरीक्षक श्री संतोष धुर्वे, उप निरीक्षक आशीष खोब्रागड़े, प्रधान आरक्षक 40 हिरेशी नोग्श्वर, आरक्षक; 176 चंचलेश नरवरे, आरक्षक 346 दिनेश हरदहा, आरक्षक 160 तेजलाल परते, आरक्षक 524 रजनीकांत ठाकुर, आरक्षक 223 रविकांत ठाकुर का विशेष योगदान रहा।