Type Here to Get Search Results !

4 मरीज पूर्ण स्वस्थ्य होकर पहुंंचे घर

4 मरीज पूर्ण स्वस्थ्य होकर पहुंंचे घर

अब तक 66 हुये पूर्णतय: स्वस्थ्य 

सिवनी। गोंडवाना समय। 

जिले के 4 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों ने कोरोना से जंग को जीत लिया है। सोमवार को इन्हें चिकित्सालय के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसमें सिवनी नगरीय क्षेत्र पुलिस लाईन के 59 वर्षीय पुरूष, घंसौर विकासखण्ड की 50 वर्षीय महिला, बरघाट नगरीय क्षेत्र वार्ड नं. 11 की 48 वर्षीय महिला तथा पायली छपारा का 28 वर्षीय युवक शामिल है।

उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 124 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 66 मरीज पूर्णत: स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में जिला चिकित्सालय सिवनी के डेडिकेटेट कोविड सेंटर में 47 नागपुर मेडिकल कॉलेज में 3 तथा छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 4 मरीज उपचाररत हैं ।      

2 कन्टेंमेंट क्षेत्र समाप्त और 7 नये कन्टेंमेंट क्षेत्र घोषित

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिलने पर 7 नए कन्टेंमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं । जिसमें सिवनी नगरीय क्षेत्र के शहीद वार्ड सिवनी मदीना मस्जिद के पास, विवेकानंद वार्ड भवानी मढिया के पास, टैगोरवार्ड आचीर्पुरम तथा सिवनी विकासखण्ड के  ग्राम भोगाखेंड़ा, ग्राम मुंगवानीकलॉ तथा ग्राम झीलपिपरिया के साथ ही केवलारी विकासखण्ड के ग्राम खैरा के वार्ड क्रमांक 6 की चिन्हांकित सीमा को कन्टेंमेंट घोषित कर संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपें गए हैं ।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा पूर्व कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित सिवनी नगरीय क्षेत्र के बसोड़ी मोहल्ला अंबेडकर वार्ड तथा छपारा विकासखण्ड के ग्राम जामुन टोला का कन्टेंमेंट क्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की सर्वे रिपोर्ट एवं विगत 14 दिवस में कोरोना वायरस का कोई भी संक्रमित व्यक्ति न पाए जाने के फलस्वरूप समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.