Type Here to Get Search Results !

4 कोरोना संक्रमित माताओं का सीजर आॅपरेशन द्वारा कराया गया सफल प्रसव, मॉ एवं नवजात शिशु दोनों सुरक्षित

4 कोरोना संक्रमित माताओं का सीजर आॅपरेशन द्वारा कराया गया सफल प्रसव, मॉ एवं नवजात शिशु दोनों सुरक्षित 

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश्वरी कुशराम, डॉ0 चेतना बान्द्रे , डॉ0 ज्योति झारिया व टीम का रहा महत्वपूर्ण योगदान 

इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी को मिली सफलता

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जहां लोग सर्तकता व सावधानी रखते हुये है, दूरी बनाकर अपने आप को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे है और यह कोरोना  बीमारी से बचाव का कारगर उपाय भी है। वहीं कोरोना संक्रमित बीमारों को उपचार के माध्यम से ठीक करने का जोखिम भरा कार्य स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, नर्स व अन्य कर्मचारी जो कि कोरोना यौद्धा की भूमिका में अपना कर्तव्य निभाते हुये अपनी जान को जोखिम में डालकर जीवन बचाने का कार्य कर रहे है। सिवनी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के दौरान जहां ठीक किया जा रहा है। वहीं जिला चिकित्सालय सिवनी में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक व उनकी टीम के द्वारा 4 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का सीजर आॅपरेशन कर सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया है। यह सिवनी जिला चिकिस्तालय के लिये तो सफलता है ही साथ में 4 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के परिवार के लिये डर व भय का माहौल को खुशी और प्रसन्नता में बदल दिया है।  


सिवनी। गोंडवाना समय। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 के0सी0 मेशराम ने बताया की जिले में कलेक्टर डॉ0 राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में कोविड-19 के नियंत्रण का कार्य किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में कोरोना संक्रमित चार गर्भवती माताओं का जिला चिकित्सालय में सीजर आॅपरेशन द्वारा सफल प्रसव तथा अनेक संभावित गर्भवती माताओं का सामान्य प्रसव भी कराया गया। 

सिविल सर्जन डॉ व्ही के नावकर के मार्गदर्शन में की गई टीम गठित 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सतत कार्य कर रहे स्वास्थ के द्वारा यह कार्य सिविल सर्जन डॉ0 व्ही.के. नावकर के मार्गदर्शन में मेडिकल टीम गठित कर सफलता पूर्वक किया गया। कोरोना संक्रमित गर्भवती माताओं का सीजर आॅपरेशन के माध्यम से सफल प्रसव हेतु गठित टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश्वरी कुशराम,  डॉ0 चेतना बान्द्रे , डॉ0 ज्योति झारिया, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ0 पवन राहगडालें, डॉ0 वर्षा ठाकुर तथा मेट्रन एस0 जयसवाल, बी0 नायक, ओ.टी.इंनचार्ज  एम0 सेमूअल, मेटेनिटी इंनचार्ज, सी0 खान, स्टाफ नर्स सविता, देवनंदनी, अलभा, पूजा, अंजली चैरसिया, प्रतिभा, किरण सोनी, राजेश्वरी आदि अन्य स्टाफ का सुरक्षित प्रसव कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

मॉ एवं नवजात शिशु दोनों सुरक्षित

समस्त प्रसूताओं के परिवारजनों द्वारा जिला प्रशासन एवं समस्त चिकित्सकों तथा स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त करते हुये कहा की कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में जिला चिकित्सालय द्वारा सीजर आॅपरेशन से सुरक्षित प्रसव कराकर उत्कृष्ट कार्य किया है। जिससे मॉ एवं नवजात शिशु दोनों सुरक्षित है। जिसके लिऐ हम प्रशासन के सदा आभारी रहेगें।

71 एक्टिव केस 204 मरीज पूरी तरह हुए स्वस्थ


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सिवनी नगरीय क्षेत्र डुंडा सिवनी का 35 वर्षीय पुरुष, गायत्री मंदिर रोड़ सिवनी का 27 वर्षीय पुरुष,सिंधी कॉलोनी की 62 वर्षीय महिला तथा बरघाट अरी की 24 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाये गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 11881 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 281 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 204 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 71 एक्टिव केस हैं। 

जिला चिकित्सालय सिवनी को मिला आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट


इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी एक बार पुन: गौरान्वित हुआ हैं। जिला चिकित्सालय सिवनी को अपने बेहतर प्रबंधन, मरीजों की सुख सुविधाओं, रिकार्ड संधारण एवं स्वच्छ सुंदर परिसर की व्यवस्थाओं सहित अन्य मानकों पर खरा पाये जाने पर आज अंतर्राष्ट्रीय मानक स्तरीय प्रमाण पत्र 9001: 2015 (गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली) से सम्मानित किया गया हैं। 


जिला चिकित्सालय में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कायाकल्प कार्यों तथा मॉड्यूलर आॅपरेशन थेयटर, अपशिष्ट प्रबंधन एवं विनिष्टिकरण प्रणाली तथा उसके रिसायक्लिन, मानक लेब व्यवस्थाओं सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं के उन्नयन को लेकर यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। जिसे कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सिविल सर्जन सह अस्तपाल अधीक्षक डॉ विनोद कुमार नावकर को अंतर्राष्ट्रीय मानकस्तरीय प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। 

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे, आर.एम.ओ. डॉ सूर्या, आई.एस.ओ. सलाहकार श्री योगेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला चिकित्सालय सिवनी को प्रदेश शासन द्वारा कायाकल्प कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान दिया गया है। 


    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.