Type Here to Get Search Results !

टीकाकरण कार्यों में 15 दिवस में लक्ष्यानुसार प्रगति न होने पर 6 एएनएम की सेवा समाप्ति करने के आदेश

टीकाकरण कार्यों में 15 दिवस में लक्ष्यानुसार प्रगति न होने पर 6 एएनएम की सेवा समाप्ति करने के आदेश

कलेक्टर डॉ फटिंग ने की पूर्ण टीकाकरण अभियान की समीक्षा


सिवनी। गोंडवाना समय। 
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शनिवार 28 नवम्बर 2020 को स्वास्थ्य विभाग की पूर्ण टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर कम प्रगति वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र छतरपुर, रमपुरी, रिड्डी, दरासीकलॉ, धोबीसर्रा तथा जेवनारा पर कार्यरत ए.एन.एम. का लक्ष्य से कम पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि पर 15 दिवस का समय दिया जाकर कार्य में लक्ष्यानुरूप प्रगति नहीं लाये जाने पर सेवा समाप्ति के निर्देशित किया दिए गए। 

मेहरापिपरिया व कलारबांकी की एएनएम के एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश 


इसके साथ ही बैठक में अनुपस्थित पाए गए उप स्वास्थ्य केन्द्र मेहरापिपरिया एवं कलारबांकी की ए.एन.एम. का एक दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाओ की मैदानी स्तर में बेहतर क्रियांवयन के लिए औचक निरीक्षण हेतु जिला स्तर से दल का गठन करने के निर्देश दिए ,वही सभी बीएमओ के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी लगातार निरीक्षण कार्यवाही कर लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य अमले पर कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। उपरोक्त समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम, समस्त विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंह कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम एवं कम उपलब्धि वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र की ए०एन०एम० उपस्थित रही।   

       

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.