Type Here to Get Search Results !

कोयावंशी नारी शक्ति संगठन का एक दिवसीय कोया पुनेम एवं गोंगो कार्यक्रम संपन्न

कोयावंशी नारी शक्ति संगठन का एक दिवसीय कोया पुनेम एवं गोंगो कार्यक्रम संपन्न 

आदिवासी भवन निर्माण में करेगी सहयोग, रविवार व माह में एक बार फड़ापेन गोंगो पर लिया निर्णय  


अनिल उईके जिला संवाददाता
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।

कोयावंशी नारी शक्ति संगठन छिंदवाड़ा के द्वारा रविवार 13 दिसंबर 2020 को आदिवासी भवन सिवनी प्राण मोती छिंदवाड़ा में एक दिवसीय कोया पुनेम गाथा एवं गोंगो कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें गोंडी भुमका दाऊ-दाई के द्वारा फड़ापेन  गोंगो (पूजा) एवं महा सुमरनी संपन्न की गई। इसके साथ ही बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर और छ.ग.के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोयावंशी नारी शक्ति संगठन द्वारा आदिवासी भवन निर्माण कार्य के लिए हर महीने सहयोग राशि देने का निर्णय लिया गया और हर रविवार को आदिवासी भवन में पांच कलश जलाकर पूजा और सुमरनी करने का एवं महीने में एक बार महा फड़ापेन गोंगो और सुमरनी होना भी तय किया गया।

प्रमुख रूप से ये रही मौजूद 

इस कार्यक्रम में तिरु सुमनलता शाह इनवाती, संध्या धुर्वे, मिथिला वाडिवा, बैजन्ती कवरेती, ईश्वरी मसराम,तिरासा कवरेती, प्रेमलता उइके, कौशल्या कुमरे एवं संगठन की अन्य सभी मात्र शक्तियां और कर्मचारी संगठन के सदस्य भी सम्मिलित हुए।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.