Type Here to Get Search Results !

डूंडासिवनी पुलिस ने विद्युत विभाग के तार चोरी के 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

डूंडासिवनी पुलिस ने विद्युत विभाग के तार चोरी के 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

1 लाख 50 हजार की संपत्ति जप्त


सिवनी। गोंडवाना समय।

पुलिस थाना डूंडासिवनी में दिनांक 9 नवंबर 2020 को प्रार्थी अंकित दुबे सहायक अभियंता विघुत विभाग सिवनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की ग्राम कण्डीपार से कोहका के बीच 1100 के.व्ही. लाइन के 10 खंभो की तार अज्ञात लोगों द्वारा काटकर चोरी कर ली गई है। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना डूंडासिवनी में अपराध क्रमांक 624/2020 धारा 379 ताहि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

आरोपी ने घर के पीछे रखे चोरी किये हुये तार 

उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी सुश्री पारूल शर्मा को अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस थाना प्रभारी डूंडासिवनी श्री देवकरण डेहरिया के द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन कर उक्त आरोपियों की पतारसी के प्रयास प्रारंभ किए गए। घटना स्थल के निरीक्षण एवं अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर विवेचना टीम को अहम सुराग प्राप्त हुए। प्राप्त तथ्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 5 दिसंबर 2020 को जहीर निवासी ग्राम मैली को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई। जिस पर जहीर द्वारा साथी रहीम निवासी आमगांव के साथ मिलकर घटना दिनांक को तार चोरी करना स्वीकार किया गया। जहीर व उसके साथी के घर के पीछे छिपाकर रखे चोरी के तार को विधिवत् जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। 

आरोपी को गिरफ्तार कर संपत्ति जप्त करने में इनका रहा सराहनीय योगदान 

ग्राम कण्डीपार से कोहका के बीच 1100 के.व्ही. लाइन के 10 खंभो की तार अज्ञात लोगों द्वारा काटकर चोरी करने के मामले में विघुत विभाग सिवनी की रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों की मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन पर पुलिस थाना डूण्डासिवनी द्वारा तार चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया है।  आरोपियों में (1) जहीर पिता तसव्वर अली निवासील मैली सिवनी, (2) रहीम पिता अब्दुल हई खान निवासी आमगांव सिवनी शािमल है। वहीं आरोपियों के पास से जप्त संपत्ति के रूप में (1) तार के बंडल कीमती 1, 50, 000/-(एक लाख पचास हजार रूपये) के एवं तार कटर पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। वहीं आरोपियों को गिरफतार करने में पुलिस थाना प्रभारी डूंडासिवनी श्री देवकरण डेहरिया, सउनि पी.एल. देशमुख, आरक्षक एजाज.खान, आरक्षक राकेश त्रिवेदी, आरक्षक शिवदीप, आरक्षक शेखर बघेल, सैनिक वकील का सराहनीय योगदान रहा। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.