Type Here to Get Search Results !

डूण्डासिवनी पूुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा भू- माफिया के विरूद्ध की गई कार्यवाही

डूण्डासिवनी पूुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा भू- माफिया के विरूद्ध की गई कार्यवाही

बामनदेही में 50 लाख की संपत्ति को किया ध्वस्त 




सिवनी। गोंडवाना समय। 

पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व भू-माफिया के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को दिए गए है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान कमलेश खरपुसे द्वारा पुलिस थाना डूंडासिवनी क्षेत्रांतर्गत स्थित बामनदेही में सोनू उर्फ सूरज सोनी पिता संतोष सोनी निवासी जनता नगर सिवनी के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर ढाबा संचालित करने की सूचना मिलने पर पुलिस थाना प्रभारी डूंडासिवनी श्री देवकरण डेहरिया को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। 

शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया


आदेश मिलने पर पुलिस थाना प्रभारी डूंडासिवनी श्री देवकरण डेहरिया द्वारा तहसीलदार सिवनी से समन्वय स्थापित कर उक्त शासकीय भूमि पर स्थित सोनू ढाबा (2700 वर्ग फीट) जिसका बाजार मूल्य 30 लाख रूपये, निर्माण लागत 10 लाख रूपये, फर्निचर व अन्य सामान 10 लाख रूपये है के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिरा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया।

आरोपी के विरूद्ध जिला बदर का प्रकरण प्रस्तुत 


वहीं ढाबा संचालक सोनू उर्फ सूरज सोनी एक आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में मार-पीट, एससी/एसटी एक्ट, आबकारी एक्ट, महिला संबंधी अपराध पंजीबद्ध किये गये है। पूर्व में आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना डूंडासिवनी में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। उक्त आरोपी के विरूद्ध जिला बदर का प्रकरण प्रस्तुत किया गया। 

पुलिस, राजस्व व नगर पालिका अमले ने मिलकर की कार्यवाही 


पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा की गई ध्वस्त संपत्ति की कीमत कुल 50 लाख रूपये है। वहीं अवैध कब्जा धारक सोनू उफर्  सूरज पिता संतोष सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी जनता नगर सिवनी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश व मार्गदर्शन में अवैध निर्माण को गिरा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराने की उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना डूंडासिवनी का समस्त बल एवं रक्षित केन्द्र से प्राप्त कॉम्पेक्ट प्लाटून के बल, राजस्व व नगर पालिका के अमले का योगदान रहा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.