Type Here to Get Search Results !

प्रकृति, मानव स्वास्थ्य, विकास, स्वच्छता, पर्यावरण, पशु प्र्र्रेम सहित अन्य विषयों पर हुआ संवाद

प्रकृति,  मानव स्वास्थ्य, विकास, स्वच्छता, पर्यावरण, पशु प्र्र्रेम सहित अन्य विषयों पर हुआ संवाद 

आगाज हुआ एक अभिव्यक्ति युवा संवाद कार्यक्रम का


सिवनी। गोंडवाना समय। 

गत दिवस प्राचीन श्री हनुमान घाट दलसागर तालाब के पश्चिमी किनारे पर जिले में जमीनी स्तर पर सेवा भाव मे अग्रणीय समाजिक कार्यकर्ताओ एवं जागरूक संस्थाओ के संयुक्त पहल पर एक अभिव्यक्ति युवा संवाद का आगाज हुआ। श्री संजय शर्मा, अध्यक्ष प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिसमें मातृशक्ति संघठन, ओम कला केंद्र, महर्षि पतंजलि योग ध्यान साधना संस्थान, समर्पण युवा संघठन, कलचुरी समाज, श्री हनुमान व्यामशाला पृथ्वीराज चौहान वार्ड समिति, जिला एथलेटिक संघ, महर्षि वाल्मीकि सर्वजन कल्याण समिति, किसान मित्र संघ, अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद, सर्वजन समुदाय भेरौगंज मुक्तिघाम समिति, दलसागर पर्यावरण विकास समिति, प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति, उड़ान संस्था के सकारात्मक सोच से जनहित में रचनात्मकत पहल की शुरआत सामुदायिक स्तर से प्रारंभ हुई।


उलेखनीय है है कि गत दिवस सिवनी कलेक्टर डा. राहुल हरिदास ने समाजिक संस्थाओ से आव्हान किया कि सिवनी में लगातर आ रहे भूकंप के झटकों से बचने, कोरोना महामारी के बचाव और आगमी होने वाले जिला पंचायत एवं नगरीय चुनाव हेतू मतदाता जागरूकता हेतु जनजागृति के साथ-साथ नगर सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता अभियान को अग्रसर कर स्वयं से पहल कर अपने जिले को प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित रखना, महामारी से बचाव और सौंदर्यकरण विकास किया जा सके। 

कोरोना से बचाव के बताये उपाय          


खुले आसमा के नीचे हुए एक अभिव्यक्ति युवा संवाद कार्यक्रम में समाज के हि नागरिक वक्तों द्बारा अपने समाज के हितार्थ जनजागृति पर विभिन्न विषयों पर सुरक्षा पर पहल की गई इस अवसर आम नागरिको को स्वयं स्वस्थ्य रहने और कोरोना के साथ-साथ अन्य रोगो से बचाव हेतु योग और साधना की जानकरी से बचाव कि पहल की गई और इसके लिये अन्य नागरिको को प्रेरित करने का आव्हान किया गया। कोरोना महामारी के बचाव और उसके निदान कि जानकरी श्रीमती सीमा चौहान (अध्यक्ष मातृशक्ति संघठन) कोरोना महामारी के फैलाव-बचाव एवं उसके कारण का विस्तारपूर्वक संवाद किया। 

हर पहलूओं पर संवाद कर अभिव्यक्त किये विचार 


वहीं  डा. शोभा जायसवास (सचिव जिला कलचुरी समाज सिवनी) मतदान और उसके अधिकार के संबंध में विचार व्यक्त करते हुये संवाद किया। इसी तरह बी. एड. गहलोत, सनोडिया ने युवाओ को समाज-शहर के विकास एवं रचनात्मक कार्य के प्रति प्रेरित किया। इसी क्रम में आशीष मानाठाकुर अध्यक्ष समर्पण युवा संगठन, प्राकृतिक आपदा एक अनहोनी से बचाव की जानकरी दिया। वहीं राजेश पटेल मीडिया प्रभारी, संजय मिश्रा जिला संयोजक अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद, ग्राम-नगर सौंदर्यकरण में नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजीक खान, पूर्व पार्षद शबनम खान, शासकीय कांट्रेक्टर अजय मिश्रा और पर्यावरण को संरक्षित करने और स्वस्थ और सौंदर्यकरण मे पौधो-पेड़ो कि जीव प्राणी जगत में उनके योगदान कि हर पहलू में श्रीमती रुकमणी सनोडिया राष्ट्रीय किसान मित्र संघ, शिक्षा विभाग से श्रीमती माधवी शर्मा और कृषि के उन्नयन पद्दति पर पूनाराम कूल्हाड़े ने एक अभिव्यक्ति युवा संवाद को संबोधित कर हर पहलू में विभिन्न विषयों पर जनजागृति पर जोर दिया।

आयोजन में इनकी रही भूमिका             


उलेखनीय है कि भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट एवं समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप के नेतृत्व और सभी समाजिक संस्थाओ के सयुक्त पहल पर एक अभिव्यक्ति युवा संवाद के संयोजक मण्डल में संजय शर्मा, हरिओम सोनी, गीता राम डेहरिया, लक्ष्मी कश्यप, संदीप लाहोरीया, देवेंद्र ठाकुर, संदीप मिश्रा, ज्योति सनोडिया, साक्षी सोनी  मौजूद रही। इस अवसर पर समाज सेविका पुष्पा मेहंदीदत्ता, राजेश बघेल, धीरज पाल, अखिलेश पांडे, श्रीमती प्रगति बोरकर, श्रीमति अंजू मालवीय, बासु देव तिवारी, रवि भांगरे, पूनम डेहरिया, निकिता गुप्ता, दुर्गा बर्मन, तैय्य्वा, अनेख लाल ठाकुर और स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।  वहीं इस जनहित कार्य मे जिला प्रशासन-जिला पुलिस प्रशासन का अदुतीय सहयोग के साथ नगर निरीक्षक सिवनी कोतवाली एम. डी. नागोतिया, नगर पालिका परिषद अधिकारी नवनीत पांडे, राजस्व निरीक्षक गजेन्द्र पांडे, स्वच्छता निरीक्षक के. के. रजक, प्रकाश शाखा प्रभारी महताराम बरमईया, आबिद खान, देवी प्रसाद डोंगरे, जीवन सनोडिया, स्थानीय वार्ड जमादार घनश्याम चौहान, रूपेश बघेले, मनोज चंदेल वाहन चालक फायर ब्रिगेड, दीपक निमजे, कोमल चौरसिया, नीकेस चौहान, शारूख करोसिया का उलेखनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.