Type Here to Get Search Results !

गनेशगंज में विनय गुप्ता व सहजपुरी में सलीम के ढाबा को ध्वस्त कर किया अतिक्रमण मुक्त

गनेशगंज में विनय गुप्ता व सहजपुरी में सलीम के ढाबा को ध्वस्त कर किया अतिक्रमण मुक्त 

लखनादौन पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वार भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही




सिवनी। गोंडवाना समय।

पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व भू-माफिया के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरापुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)को दिए गए है। 

लखनादौन पुलिस व राजस्व विभाग ने की कार्यवाही 


उक्त निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)लाखनादौन श्री आर.एन. परतेती द्वारा लखनादौन थाना क्षेत्रांतर्गत एनएच-44 हाईवे पर स्थित ग्राम गणेशगंज में विनय गुप्ता पिता स्व. ललित गुप्ता एवं ग्राम सहजपुरी के सलीम पिता स्व. फरीद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर ढाबा संचालित करने की सूचना मिलने पर लखनादौन पुलिस थाना प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। 

595100/- की शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमणमुक्त 


पुलिस थाना प्रभारी लखनादौन द्वारा तहसीलदार लखनादौन से समन्वय स्थापित कर उक्त शासकीय भूमि पर स्थित क्रमश: गुप्ता ढाबा (1280 वर्ग फीट भूमि)जिका बाजार मूल्य 396000/-रूपये एवं नवेला ढाबा सहजपुरी (565 वर्ग फीट भूमि) जिसका बाजार मूल्य 198500/-रूपये है के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों अवैध निर्माणों को गिरा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया।

वहीं पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा की गई संयुक्त रूप से कार्यवाही में ध्वस्त संपति की कीमत कुल 595100/- पॉच लाख पन्चान्वे हजार एक सौ रूपये है। वहीं शासकीय जमीन से अवैध रूप से कब्जा हटाने की कार्यवाही में पुलिस थाना लखनादौन का समस्त बल एवं रक्षित केन्द्र से प्राप्त कॉम्पेक्ट प्लाटून के बल, राजस्व व नगर पालिका के अमले का सराहनीय योगदान रहा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.