Type Here to Get Search Results !

भूूमाफियाओं से 1 करोड़ 46 लाख की शासकीय भूमि को कोतवाली व राजस्व की संयुक्त टीम ने कराया मुक्त

भूूमाफियाओं से 1 करोड़ 46 लाख की शासकीय भूमि को कोतवाली व राजस्व की संयुक्त टीम ने कराया मुक्त


सिवनी। गोंडवाना समय।

पुलिस अधीक्षक सिववनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व भूमाफिया के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) को दिए गए है।

ढाबों के संचालकों द्वारा शराब का अवैध संग्रहण एवं विक्रय किया जा रहा था

पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के निर्देशों के पारिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारूल शर्मा द्वारा कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत जबलपुर रोड पावर ग्रिड के पास वाटिका रेस्टारेंट के सामने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर अवैध शराब का कारोबार करने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतिया को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।

            कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतिया के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश में मय स्टाफ के साथ उक्त स्थान पर दबिश दी गई जहॉ पर क्रमश: ताज ढाबा, जायका एवं विनायक ढाबा में शराब की बिक्री की जा रही थी। उक्त तीनों ढाबों के संचालकों द्वारा शराब का अवैध संग्रहण एवं विक्रय किया जा रहा था। आरोपियों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर उक्त स्थान पर ढाबों का निर्माण किया गया था। 

अवैध निर्माण गिराकर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया 


कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतिया के द्वारा तहसीलदार सिवनी से समन्वय स्थापित कर उक्त शासकीय भूमि पर स्थित तीनों ढाबें कुल 734 वर्ग मीटर बाजार मूल्य 1 करोड़ 46 लाख 6 हजार 6 सौ रूपये कीमत है। इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिरा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया। उक्त तीनों ढाबों के संचालकों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अवैध शराब के संग्रह एवं विक्रय के अपराध पंजीबद्ध किये गये।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान 

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री महादेव नागोतिया के द्वारा तहसीलदार सिवनी से समन्वय स्थापित कर उक्त शासकीय भूमि पर स्थित तीनों ढाबें कुल 734 वर्ग मीटर बाजार मूल्य 1 करोड़ 46 लाख 6 हजार 6 सौ रूपये कीमत है वहां से अवैध कब्जा धारक बलवीर सिंह बघेल निवासी लूघरवाड़ा सिवनी (ताज ढाबा संचालक), सुनील बघेल निवासी लूघरवाड़ा सिवनी (जायका ढाबा संचालक),लोकेश बघेल निवासी लूघरवाड़ा सिवनी(विनायक ढाबा संचालक) पर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना का स्टाफ एवं रक्षित केन्द्र से प्राप्त कॉम्पेक्ट प्लाटून के बल, राजस्व व नगर पालिका के अमले का योगदान रहा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.