Type Here to Get Search Results !

धर्मातंरण कराने वाले 2 आरोपी को कुरई पुलिस ने किया गिरफ्तार

धर्मातंरण कराने वाले 2 आरोपी को कुरई पुलिस ने किया गिरफ्तार

ईसाई धर्म अपनाने प्रलोभन देकर जबरदस्ती धर्मातंरण करवाने कर रहे थे विवश 


सिवनी। गोंडवाना समय।

पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) को दिए गए है।

पुलिस अधीक्षक ने दिये कार्यवाही के आदेश 

इसी तारतम्य में पुलिस थाना कुरई में 13 जनवरी 2021 को प्रार्थी आशीष पांचपावले एवं होमन बरमैया द्वारा लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया कि दो लोग कस्बा कुरई के आम नागरिकों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देकर जबरदस्ती धर्मातंरण किए जाने हेतु विवश कर रहे है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट श्री शशिकांत सरयाम को तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।

शिक्षा, बच्चों की शादी, नौकरी दिलाने व 25 हजार रुपए देने का दे रहे थे लालच 

कुरई पुलिस थाना प्रभारी श्री मनोज गुप्ता द्वारा उक्त शिकायत पत्र पर कार्यवाही एवं तस्दीक हेतु प्रार्थी के बताये गये स्थान पर पुलिस टीम को भेजा गया। प्रार्थी के द्वारा बताया गया कि सीमा कावरे के घर में नागपूर से आये नामदेव नेटी व बैहर निवासी वर्तमान में कुरई में निवासरत अशोक यादव जो कि लोगों को ईसाई धर्म अपनाने पर शिक्षा, बच्चों की शादी, नौकरी दिलाने व 25 हजार रुपए देने का लालच देकर जबरन धर्मांतरण करने का प्रयास कर रहे है। 

मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश का प्रकरण पंजीबद्ध

जिस पर पुलिस थाना कुरई में उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 25/2021 धारा 3, 5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में कुरई पुलिस द्वारा कार्यवाही कर नामदेव नेटी पिता भैयालाल नेटी निवासी पारसिवनी नागपूर, अशोक यादव पिता रमेश यादव निवासी कान्हा थाना बैहर बालाघाट को गिरफतार किया है। कार्यवाही करने में थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक श्री मनोज गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक रमेश गायधने व अय थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.