Type Here to Get Search Results !

बड़ादेव स्थापना के अवसर पर गोंड समाज महासभा के नव नियुक्त पदाधिकारी को दी जिम्मेदारी

बड़ादेव स्थापना के अवसर पर गोंड समाज महासभा के नव नियुक्त पदाधिकारी को दी जिम्मेदारी 


अनिल उईके जिला संवाददाता
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।

जनजाति बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के जय बड़ादेव सेवा समिति न्यूटन चिखली तह परासिया जिला छिंदवाड़ा द्वारा वार्ड नं 8 न्यूटन में विशाल शोभायात्रा के साथ गोंडी वाद्य यंत्रों, गेड़ी नृत्य, डीजे साउंड सिस्टम के साथ ग्राम भ्रमण करते हुए गोंडी भूमका तिरु गोलू तुमड़ाम सहित अन्य भूमकाओं के सानिध्य में प्रकृति शक्ति फड़ापेन स्थापना 10 जनवरी 2021 की गई।

अतिथियों का पीली पगड़ी बांध, हल्दी चांवल का टीका लगाकर किया गया सम्मान 


तिरू बी एस नवरेती जिला सचिव गोंड समाज महासभा जिला छिंदवाड़ा ने जानकारी देते हुये बताया कि फड़ापेन स्थापना उपरांत कार्यक्रम में पधारे अतिथियों में प्रमुख रूप से गोंड समाज महासभा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती, नेपाल शाह उइके वरिष्ठ समाजसेवी, छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष तिरु शिव कुमार मरकाम,

जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरु अगहन शाह उइके, जिला उपाध्यक्ष महेश सराठी, जितेन्द्र कुमार ठाकुर,  जिला कोषाध्यक्ष तिरु हेमकरण सिंह त्रिकाम, जिला सचिव बी एस नवरेती, छिंदवाड़ा नगर कमेटी संरक्षक धुर्वे, अध्यक्ष तिरू लाल सिंह भलावी, उपाध्यक्ष तिरू पी एस मसराम, मीडिया प्रभारी माधव कवरेती, छिंदवाड़ा जिला महिला प्रकोष्ठ संरक्षक शशि परतेती, जिला अध्यक्ष चंद्रकला मर्सकोले, कोषाध्यक्ष संध्या धुर्वे, परासिया ब्लाक अध्यक्ष वीर प्रसाद परतेती,तामिया ब्लाक अध्यक्ष संजय धुर्वे, रघुवरशाह उइके (प्रदेश उपाध्यक्ष आर्थिक शैक्षणिक प्रकोष्ठ),सहित अन्य सगा समाज के मातृशक्ति, पितृशक्ति,युवा शक्तियों का स्वागत सम्मान पीली पगड़ी बांध कर,व हल्दी चांवल का टीका लगाकर किया गया।

नियुक्ति पत्र, मार्गदर्शिका, गोंडी कलेण्डर किया भेंट


वहीं आमंत्रित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में विविध कार्यक्रम संपन्न हुए। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती व जिलाध्यक्ष शिव कुमार मरकाम ने जिला/नगर/ब्लाक कमेटी के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में गोंड समाज महासभा जिला/ब्लाक के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र/मार्गदर्शिका/गोंडी कलैंडर भेंट कर पुष्प माला से सम्मानित किया गया।

इन्हें मिली संगठन की जिम्मेदारी 


प्रकृति शक्ति फड़ापेन स्थापना के अवसर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें माधव कुवेर्ती को जिला संरक्षक युवा प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा, रायसिंह तेकाम को जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा, मयूर कुमार सलाम को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा, उमेश कुमरे को संगठन मंत्री, दुर्गा प्रसाद सरयाम को जिला प्रचार मंत्री युवा प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा, तिरु राहुल सराठी को ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ परासिया, तिरु कमल किशोर उईके ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ तामिया, तिरु एस आर धुर्वे को संरक्षक गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी तामिया बनाया गया।

समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित अतिथियों व सगाजनों ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.