सुश्री पारूल शर्मा हुई सम्मानित व नारी सम्मान की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार
सिवनी। गोंडवाना समय।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर केंद्रित मनोहर झांकियों को प्रस्तुत किया गया।
झांकियों में पुलिस विभाग की नारी सम्मान पर बनाई संदेशनात्मक झांकी को द्वितीय पुरस्कार कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक, सिवनी विधानसभा के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन, केवलारी विधायक श्री राकेश पाल की उपस्थिति में प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वहीं पुलिस विभाग में पदस्थ सिवनी एसडीओपी सुश्री पारूल शर्मा का सम्मान उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्याें के लिये सम्मानित किया गया।