Type Here to Get Search Results !

समाज की समस्त समस्याओें को समाधान संगठन और संगठित होकर ही किया जा सकता है-बी एस परतेती

समाज की समस्त समस्याओें को समाधान संगठन और संगठित होकर ही किया जा सकता है-बी एस परतेती 

गोंड समाज महासभा का सीहोर में होगा आगामी प्रांतीय अधिवेश 

गोंड समाज महासभा जिला भोपाल की बैठक संपन्न


भोपाल। गोंडवाना समय।

गोंड समाज महासभा जिला कमेटी भोपाल की बैठक शंभू गौरा पेनठाना बरखेड़ा भेल भोपाल में 17 जनवरी 2021 को संपन्न हुई। आयोजित बैठक के संबंध में तिरू जे एस धुर्वे जिला उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा जिला कमेटी भोपाल ने जानकारी देते हुये बताया कि गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती की अध्यक्षता एवं गोंडी भूमका प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु रेवाराम आहके, गोंडी भाषा संरक्षण-संवर्धन प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु संजू वाडीवा, भोपाल जिला संरक्षक तिरु आर के सिंह, जिला अध्यक्ष तिरु विजय सिंह वट्टी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरु डी एस उइके, जिला सचिव तिरु रतिपाल इडपाचे, कोषाध्यक्ष तिरू सेमसिंह परते, उपाध्यक्ष तिरू जे एस धुर्वे, मीडिया प्रभारी तिरु धर्मेन्द्र वरकड़े, भोपाल महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु सुषमा वरकड़े, सचिव तिरू कांता ठाकुर, सहसचिव तिरु अनिता उइके, दीप शिखा, हरदा जिला अध्यक्ष दिनेश इवने, जिला सचिव अशोक मर्सकोले, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजय धुर्वे, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर, रहटगांव ब्लाक अध्यक्ष सुरेश उइके, सीहोर जिला अध्यक्ष हरिओम परते, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष निर्भय सल्लाम, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राहुल उइके, सचिव अर्जुन सिंह धुर्वे, होशंगाबाद जिला अध्यक्ष संजय उइके, विदिशा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष लक्ष्मण गोंड सिंदराम सहित मातृशक्ति, युवा प्रकोष्ठ, जिला कमेटी के पदाधिकारियों व गोंड समाज कर्मचारी अधिकारी गण की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम शंभू गौरा पेनठाना में गोंगो कर प्रस्तावित विषयों पर परिचर्चा कर अहम प्रस्ताव पारित किए गए।

भोपाल में संगठन का भवन निर्माण हेतु भूमि आरक्षित करने प्रयास जारी


भोपाल जिला अध्यक्ष विजय सिंह वट्टी जी ने प्रस्तावित विषयों में 1-प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन 2- संगठन द्वारा किये गये कार्य,आय व्यय 3- संगठन के विस्तार संबंधित तथा वर्तमान में संगठन के बैंक खाते में जमा राशि 2,24,000/-है। वहीं भोपाल में संगठन का भवन निर्माण हेतु भूमि आरक्षित करने प्रयास जारी है,आदि जानकारी प्रस्तुत किया। तद्उपरांत विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, के पदाधिकारियों ने भी अपने अपने जिले में किए गए कार्यों से अवगत कराया और प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन करने हेतु सहमति व अन्य सामाजिक सुझाव रखे।

गोंडी भाषा सीखने का आग्रह किया


बैठक में हरदा और सीहोर जिले के जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि गोंड समाज के सामाजिक भवन, पेनठाना निर्माण हेतु भूमि आरक्षित करने प्रयास जारी है। बैठक में उपस्थित गोंडी भाषा संरक्षण-संवर्धन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजू वाडीवा ने गोंडी भाषा के संरक्षण संवर्धन हेतु प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया और जूम एप्स लिंक पर अधिक से अधिक लोगों को जुड़कर गोंडी भाषा सीखने का आग्रह किया। 

हर जिले में गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति, शिक्षा, स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण शिविर लगाये 


वहीं गोंडी भूमका प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तिरु रेवाराम आहके जी ने गोंडी धर्म, संस्कृति, संस्कार, रीति रिवाज, परंपराओं, तीज त्योहारों को जानने और मानने पर अपने बात रखी। अंत में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार धन्यवाद प्रकट करते हुए संगठन के मूल उद्देश्य के साथ ही वार्षिक कार्ययोजना, संगठन द्वारा पूर्व निर्धारित लक्ष्यों को  पूरा करने जिला स्तर पर समस्त प्रकोष्ठ का शीघ्र समय सीमा में गठित कर, वार्षिक सदस्यता अभियान चलाकर कार्य करने हेतु कहा, उन्होंने बताया कि समाज की समस्त समस्याओें को समाधान संगठन और संगठित होकर ही किया जा सकता है। वहीं हर जिले में गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति, शिक्षा, स्वरोजगार संबंधित प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिए। 

बैठक संचालन जिला कार्यवाहक अध्यक्ष व आभार सचिव ने प्रकट किया 


वर्तमान में कोरोना काल के चलते भोपाल शहर में प्रांतीय अधिवेशन संपन्न करने में आ रही परेशानी को देखते हुए अन्य जिलों में करने का भी निर्णय लिया गया। जिस पर सीहोर जिले से पधारे जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी ने प्रांतीय अधिवेशन सीहोर जिले में कराने का आग्रह व सहमति जताई। जो कोरोना काल समाप्त होते ही कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। बैठक का सफल संचालन भोपाल जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तिरु डी एस उइके जी ने और आभार जिला सचिव तिरु रतिपाल इडपाचे जी ने प्रकट किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.