लखनवाड़ा पुलिस ने 11 सदस्यीय वाहन चोर गिरोह से 26 मोटरसाईकिल व 1 एलईडी किया बरामद
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले में पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के द्वारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश समस्त पुलिस थाना प्रभारियों को दिये गये है। वहीं पुलिस थाना लखनवाड़ा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सरगापुर बैनगंगा नदी के पुल के पास दो युवक चोरी की मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में है। मुखबिर द्वारा दी गई उक्त सूचना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपूसे व एसडीओपी सिवनी सुश्री पारूल शर्मा द्वारा लखनवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी श्री जी एस उईके को कार्यवाही करने के आदेश दिये। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों के निर्देश पर लखनवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम युवकों को पकड़ने पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिस पर पुलिस ने पीछा करके युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ की तो अन्तर जिला वाहन चोर गिरोह से पर्दा उठा और 11 सदस्यीय वाहन चोर गिरोह के कब्जे से कुल 26 बाइक एवं एक एलईडी पुलिस ने बरामद की।
घेराबंदी कर पकड़ा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर के सूचना देने के पश्चात तत्परता से पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर दोनों युवक मोटरसाईकिल से भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया, दोनों ने अपना नाम क्रमश: आकाश पिता अर्जुन राजपूत 23 वर्ष निवासी बेगरवानी थाना धनौरा व करण पिता मलखान सनोडिया 22 वर्ष निवासी गोबरबेली थाना लखनवाड़ा बताया।
पूछताछ में हुआ अन्य आरोपियों का खुलासा
पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई, जिस पर दोनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिले में एवं आसपास के जिले छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला में मोटरसाइकिल चुराने का काम करते है। चुराई गई मोटरसाइकिल को हमारे साथियों देवेन्द्र पिता कौड़ीलाल जायसवाल निवासी मलखेड़ा घंसौर, बाबा ऊर्फ शैख जाविद निवासी छींदा थाना केवलारी, नयन पिता बाबूलाल निवासी मलखेड़ा थाना घंसौर, राजा जो मैकेनिक का काम करते है एवं गौरव पिता कृष्णकुमार गोल्हानी निवासी नवलगांव थाना लखनादौन जो कि आटो पार्टस विक्रेता है, उनकी मदद से उन गाड़िय़ों के पार्ट्स व बॉडी बदलकर हमारे अन्य साथी श्यामलाल पिता बुद्धू लाल कुमरे निवासी जामुनपानी थाना धनौरा, राखी उर्फ गोविंद पिता दीपचंद शिवहरे निवासी खमरिया थाना घंसौर, विज्जू उर्फ ब्रजेश पिता रामसिंह कुर्ते ग्राम बेगरवानी थाना धनौरा, अभय उर्फ अभिनव पिता विजय सिंह राजपूत ग्राम माल्हनवाड़ा केवलारी को देते है।
गांव-गांव जाकर कम कीमत में बेचते थे
जो कि गांव मे ंजाकर लोगों को कम कीमत में चुराई हुई मोटरसाइकिलों को बेचते थे। दोनों के कथनों के आधार पर पृथक-पृथक पुलिस टीम बनाकर इनके द्वारा बताए गए स्थानों पर रवाना की गई। जो जिले के कोतवाली, लखनवाड़ा, छपारा, लखनादौन, घंसौर, धनौरा, केवलारी थाना क्षेत्रान्तर्गत से कुल 26 मोटर साईकिलें एवं एक एलईडी जप्त की गई और 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
चोरी के वाहन को मुख्य सरगना को बेचते थे
मोटरसाईकिल चोर गिरोह के मुख्य सरगना आकाश राजपूत और करण सनोडिया है, जो कि मोटरसाइकिलों को चुराकर मैकेनिकों, आॅटों पार्ट्स विक्रेता के पास भेजते थे और उनके द्वारा चार डीलरों को यह बताकर 5000-10000 रुपए में मोटरसाईकिल बेची जाती थी कि ये चोरी की है। फिर ये डीलर गांव के भोले-भाले गरीब तबके के लोगों को ये चोरी की मोटरसाईकिलों को कम कीमत पर 20 से 25 हजार में बेचते थे और ग्रामीण इनके झांसें में आकर मोटरसाईकिल खरीद लेते थे। इस चोर गिरोह के सरगना आकाश और करण के विरूद्ध पूर्व में भी दो वाहन चोरी के मामले थानों में दर्ज है।
26 मोटरसाईकिलें एवं एक एलईडी बरामद
एसडीओपी ने बताया कि चोर गिरोह के कब्जे से कोतवाली थाना में पंजीबद्ध अपराध की हीरो स्प्लेंडर एमपी 22 एमजे 2146, एमपी 22 एमएफ 6440, स्प्लेंडर प्रो एमपी 22 एमबी 1325, लखनवाड़ा थाना में पंजीबद्ध अपराध की हीरो स्प्लेंडर प्लास एमपी 22 एमएच 5444, हीरो स्प्लेंडर प्लस एमपी 22 एमएच 8793, हौंडा सिटी एमपी 22 एमएच 9415, हीरो स्प्लेंडर एमपी 22 एमई 1869, होंडा स्टुनेर एमपी 22 एमडी 5077, घंसौर थाना में पंजीबद्ध अपराध की हीरो पैशन प्रो बिना नंबर, हीरो डीलक्स एमपी 22 एमके 1801, केवलारी थाना में पंजीबद्ध अपराध की हौंडा ड्रीम युगा एमपी 22 एमएफ 7097, हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 22 एमके 5433, छपारा थाना में पंजीबद्ध अपराध हीरो होंडा सीडी डीलक्स एमपी 22 एमसी 7974 जप्त की गई शेष 13 वाहन जिनमें 7 छिंदवाड़ा, 3 बालाघाट, 2 मंडला तथा एक वाहन अज्ञात है। एक एलईडी टीव्ही जप्त की गई है।
ग्राम पंचायत लोनिया से चोरी की थी एलईडी
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने एलईडी के संबंध में बताया कि ग्राम पंचायत लोनिया से बीते वर्ष चोरी की गई ये टीवी है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है एलईडी टीवी मिलने से और भी चोरी के खुलासा होने की संभावनाएं जताई जा रही है। पुलिस द्वारा पकड़े गये चोर गिरोह के 11 सदस्यों के विरूद्ध धारा 379, 401, 411, 413, 483 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
कार्यवाही में इनका रहा विशेष योगदान
दोपहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़ने की कार्यवाही में लखनवाड़ा पुलिस थाना निरीक्षक जी एस उईके, प्रवीण धुर्वे, के के अवस्थी, उनि. केसी पटले, प्रसन्न शर्मा, सउनि. पीएल देशमुख, टीएस सैयाम, जयरंजन सिंह, जमुना जावरे, प्रआर. योगेश राजपूत, हिरेशी नागेश्वर, बलवंत, कुंदन वाड़िवा, अनिल चौरसिया, आरक्षक अमर उईके, परवेश सिद्दीकी, योगेन्द्र, चंचलेश, राजेश, संदीप, सुरेन्द्र, रामकुमार, प्रतीक, रघुवीर, समीर, सुरेन्द्र, रजनीकांत, सुभाष, मनोज का विशेष सराहनीय योगदान रहा।