Type Here to Get Search Results !

पुलवामा में शहीद वीर जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि एवं शांति सभा का आयोजन-परमानंद डेहरिया

पुलवामा में शहीद वीर जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि एवं शांति सभा का आयोजन-परमानंद डेहरिया

प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सैनिकों के लिए पुरानी पेंशन की मांग करेंगे तथा श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे

नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश


सिवनी। गोंडवाना समय। 

14 फरवरी 2021 रविवार समय 11 बजे से शाम 5 बजे तक पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि एवं शांति सभा अंबेडकर चौक (कचहरी चौराहा) जिला सिवनी में आयोजन किया गया है। ज्ञातव्य होवे की 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले के जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर 40 सीआरपीएफ के वीर जवान आंतकी हमले में शहीद हो गए थे।

भारतीय सेना के समान पुरानी पेंशन योजना शामिल करने की मांग 

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश में परमानंद डहेरिया प्रांताध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त जिला व विधान सभा मुख्यालयों में शहीद हुए जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि एवं शांति सभा का आयोजन किया गया है तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन समस्त अर्धसैनिक बलों जैसे बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी असम राइफल आदि जो कि देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात हैं और उनकी जान जोखिम में डालकर कठिन सेवाएं दे रहे हैं। उनकी एनपीएस योजना बंद कर भारतीय सेना के समान पुरानी पेंशन योजना केंद्र सिविल सेवा अधिनियम 1972 में शामिल करने की मांग मध्य प्रदेश के समस्त विधानसभा एवं जिला मुख्यालय में यह आयोजन कर किया गया है। 

वीर शहीदों के सम्मान में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया

वहीं इस आयोजन में सांसद, विधायक को आमंत्रित किया गया है तथा उनके माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सैनिकों के लिए पुरानी पेंशन की मांग करेंगे तथा श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय आह्वान पर यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के समस्त जिला विधानसभा मुख्यालय में आयोजित किया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश के समस्त विभागों के एनपीएस धारी कर्मचारी अधिकारी एवं केंद्रीय कर्मचारी अधिकारी इस श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे तथा आम जनमानस गणमान्य नागरिकों को उपस्थित होकर वीर शहीदों के सम्मान में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।

कर्मचारी अधिकारियों को उपस्थित होने की अपील

सिवनी जिले से एमआर फारूक, विपनेश जैन, कपिल सनोडिया, बृजमोहन सनोडिया, इश्तियाक अहमद बेग, गजेंद्र बघेल, राकेश दुबे, चित्तौड़ सिंह कुशराम, शकील अंसारी, अनामिका बघेल, सुनील तिवारी, संतोष वरकड़े, अनिल साहू, मनीष रंगीला, नितिन बघेल, मुकेश नेमा, प्रभात मिश्रा, मोहन विश्वकर्मा, राकेश दुबे, टोनी सिंघम दुबे, श्रीमती शिखा कार्तिकेय, कमलेश परिहार, नासिर सिद्धकी, सैमसंग निशा, रचना, रंजना चौहान, हेमलता रामधारी, प्राची सुनहरी समस्त साथियों ने अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी अधिकारियों को उपस्थित होने की अपील की है। 


Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होना ही चाहिए।

    ReplyDelete