Type Here to Get Search Results !

आयुष्मान कार्ड से निर्धनों का हो रहा नि:शुल्क उपचार-गौरव बिसेन

आयुष्मान कार्ड से निर्धनों का हो रहा नि:शुल्क उपचार-गौरव बिसेन


सिवनी। गोंडवाना समय।
 

ग्राम जाम में कामन सर्विस सेंटर द्वारा कार्यक्रम में पहुँचे क्षेत्रीय भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गौरव बिसेन द्वारा जाम, इन्दोरी, बिरहोली, पांडरवानी क्षेत्र के ग्रामीणों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से शासकीय-अशासकीय अस्पतालों में 5 लाख का निशुल्क इलाज हेतु आयुष्मान कार्डो का हितग्राहियों को वितरण किया गया।

समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को मिल रहा लाभ 

जिसमें श्री गौरव बिसेन द्वारा कार्यक्रम में इस योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस महत्वकांक्षी योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धन जनता के लिए आयुष्मान भारत अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है, जिससे बेसहारा निर्धन परिवारों को गंभीर बीमारी के उपचार के लिए लाखों रुपये की जरूरत होती थी और अधिक रूपयों की आवश्यकता के कारण कई बार निर्धन परिवार इलाज से वंचित रह जाते थे जिसको ध्यान में रखते हुए आखरी पक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह योजना बनाई। जिससे निर्धन परिवार के सदस्यों को समय पर नि:शुल्क इलाज प्राप्त हो सके। 

गांव-गांव, घर- घर जाकर लगभग 1200 आयुष्मान कार्ड बनाये

यह योजना पूरे भारत में लागू है कामन सर्विस सेंटर जाम द्वारा हिमांशु चौहान व निकिल चौहान द्वारा गांव- गांव, घर- घर जाकर आजतक 1200 कार्ड बनाये गए। वहीं इस कार्यक्रम में पहुचे लोगो को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। सरकार द्वारा अधिकृत कामन सर्विस सेंटर जाम  संचालक श्री हिमांशु चौहान व निकिल चौहान ने अपने क्षेत्र में यह सेंटर निर्धन व ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है।
         ग्रामीण क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से प्रशंसनीय व जनकल्याणकारी कार्य करते हुये जनसहयोग की अलख जगाई है। इस सेंटर से बहुत सारी डिजिटल इंडिया की सुविधाएं उपलब्ध है। जहां आकर समग्र आईडी, आधार कार्ड लेकर आप अपना पंजीयन करा सकते है ओर आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है।
        कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष श्री गौरव बिसेन, संचालक हिमांशु चौहान, सरपंच योगराज अमुले, सचिव राजकुमार नाग, रो.स. संतोष साहू, नेकसिंग बिसेन, कमलेश रहांगडाले, निकिल चौहान, राकेश रहांगडाले, कैलाश पटले, प्रीतम बिसेन, बाबी रहांगडाले, ढालसिंग बिसेन उपस्थित हुए ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.