Type Here to Get Search Results !

जनसुनवाई में सहायता उपकरण प्राप्त कर प्रसन्न हुए दिव्यांग तो किसान सम्मान निधि दिलाये जाने की भी आई मांग

जनसुनवाई में सहायता उपकरण प्राप्त कर प्रसन्न हुए दिव्यांग तो किसान सम्मान निधि दिलाये जाने की भी आई मांग 

जनसुनवाई में पहुंचे 64 आवेदक


सिवनी। गोंडवाना समय। 

प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के परिपालन में 16 फरवरी 2021 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें दूर-दराज से आये ग्रामीण एवं शहरी 64 आवेदकों द्वारा अपनी समस्‍या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये। 

संबल, दिव्यांग पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, पीएम आवास का लाभ दिलाने की मांग 


आयोजित जनसुनवाई में ग्राम बींझांवाड़ा निवासी मुनियाबाई ने किसान सम्मान निधि दिलाये जाने बाबत अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम गनेशगंज निवासी रमेश तिवारी द्वारा पत्नि की मृत्यु पर पात्रतानुसार संबल योजना का लाभ दिलाने विषयक, भोमा निवासी फिरोज सरताज ने दिव्यांग पेंशन प्रदान करने बाबत, महामाया वार्ड निवासी किशोर दास वैष्णव द्वारा अनुकंपा नियुक्ति दिलाए जाने बाबत। महामाया वार्ड निवासी श्रीमती सरोज सनोडिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्रदान करवाने बाबत। ग्राम भालीवाड़ा निवासी बंजारीलाल यादव ने इलेक्ट्रिक ट्रायसायकल दिलाए जाने विषयक आवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही कुल 64 आवेदकों ने अपने आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। 

पाँच को ट्रायसाईकल तथा चार आवेदकों को बैसाखी की गई प्रदान 

आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रदेश सरकार के निदेर्शानुसार सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों के साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जहाँ आमजन सीधे वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं से अवगत कराकर त्वरित निराकरण पाते हैं। इसी कड़ी में 16 फरवरी 2021 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जिसमें जिले के अलग अलग क्षेत्रों से सहायता उपकरण दिलाने की मांग के लिए आवेदन लेकर जनसुनवाई पहुंचे दिव्यांगजनों को भी उनकी समस्या का त्वरित निराकरण मिला। दिव्यांगजनों के प्रति संवेदशीलता दिखाते हुए अपर कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेशानुसार सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जनसुनवाई में ही कुल पाँच आवेदकों को ट्रायसाईकल तथा चार आवेदकों को बैसाखी प्रदान की गई। ट्राईसाईकल प्राप्त करने वाले हितग्राही में ग्राम पंचायत मरझोर बहादुर नरसिंह, ग्राम पंचायत बगलई अक्षय, ग्राम पंचायत गंगेरूआ लोकेश, ग्राम पंचायत गंगेरूआ विजय, ग्राम पंचायत सिदरई के हरिसिंह है तथा ग्राम पंचायत खमरिया बंजारीलाल, ग्राम पंचायत मुंडरई पृथ्वीसिंह एवं ग्राम पंचायत केकडई गजेन्द्र सिंह को आयोजित जनसुनवाई में बैसाखी प्रदान की गई। ये सभी दिव्यांगजन खुशी-खुशी जनसुनवाई से अपने घर की ओर रवाना हुए।  


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.