Thursday, March 25, 2021

643 किलो सुपारी व गुटखा जप्त कर खाद्य परिसर को किया सील

643 किलो सुपारी व गुटखा जप्त कर खाद्य परिसर को किया सील 

1 लाख 51 हजार 825 रूपये की सुपारी व गुटखा जप्त कर की कार्यवाही 

सिवनी। गोंडवाना समय

मिलावट को रोकने के तहत अभियान चलाने के निर्देश जिला कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग के द्वारा दिये गये है।


उक्त निर्देशानुनसार सिवनी जिले के बरघाट क्षेत्र में विभिन्न खाद प्रतिष्ठानों की जांच में 683 किलो सुपारी एवं गुटखा अनुमानित कीमत रु 1,51, 825/-  जब्?त कर खाद्य परिसर को सील किया गया। 

कुल्हाड़े पान मसाला से सुपारी कतरन एवं गुटखा का नमूना लिया गया


कलेक्टर सिवनी डॉ0 राहुल हरिदास फटिंग के निदेर्शानुसार खाद सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की कार्रवाई लगातार जारी है । इसी क्रम में 24 मार्च 2021 को बरघाट क्षेत्र में स्िथत विभिन्न खाद प्रतिष्ठानों की जांच की गई।

कुल्हाड़े पान मसाला से सुपारी कतरन एवं गुटखा का नमूना लिया गया। इस दौरान जांच टीम के द्वारा 683 किलो सुपारी एवं गुटखा को जप्त किया गया है। जिसकी कीमत 1,51,825 रुपए है। इसके साथ ही जांच टीम के द्वारा मौके पर खाद्य परिसर को सील करने की कार्यवाही भी किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Translate