Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय बजरंग दल ने शराब नहीं पीने का दिलाया संकल्प

राष्ट्रीय बजरंग दल ने शराब नहीं पीने का दिलाया संकल्प 

जिला स्तरीय बैठक ग्राम कातोली, पांडिया छपारा में हुई संपन्न


अजय नागेश्‍वर संवाददाता
उगली। गोंडवाना समय।

जिले की तहसील केवलारी के अंतर्गत ग्राम कातोली (पांडिया छपारा) में 3 मार्च 2021 दिन गुरुवार को राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले एवं ब्लॉक के पदाधिकारी एवं उगली क्षेत्र के सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे एवं वाहन रैली भी निकालने के दौरान जय श्रीराम के नारे गूंज उठे।

चला रहे नशामुक्ति अभियान


राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक में ग्राम कतोली में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए नशामुक्ति अभियान चलाये जाने पर विशेष चर्चा हुई। वहीं नशा से होने वाले नुकसान को भी मंच के माध्यम से अपने वक्तयों में श्री मुन्ना पटेल, श्री रामलाल पटले जी एवं श्री अशोक पटले ने जानकारी देकर अवगत कराया। इसके साथ ही बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा नशा से दूर रहकर शराब नहीं पीने का संकल्प भी दिलाया गया। 

उपस्थिति के साथ पदाधिकारियों का रहा मार्गदर्शन 

राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी मौजूद रहे वहीं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा मार्गदर्शन भी दिया गया। जिला अध्यक्ष श्री अंकित ठाकुर, जिला मंत्री श्री बसंत यादव, महाकौशल प्रांत के मंत्री श्री बेटू जी चंदेल, श्री अमित दुबे, श्री मुन्ना पटेल, श्री शिव उसरेठे, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री अशोक बंदेवार, प्रांत किसान परिषद, प्रांत अध्यक्ष श्री प्रमोद राय, जिला मजदूर परिषद जिला अध्यक्ष श्री रामलाल पटेल, राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष अशोक पटले, अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल सुबोध सोनी, केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष श्री संतोष सिंगराहा, उगली खंड मंत्री ओंमकार साहू, उगली खंड अध्यक्ष श्री रामकिशोर, उगली खंड कार्यकारी श्री अंकित राने, खंड कार्यकारी अध्यक्ष श्री बसंत पटले, श्री सुनील विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष श्री संजय धानेश्वर, नगर अध्यक्ष श्री सुभाष राऊत एवं दायित्ववान कार्यकतार्ओं के साथ बैठक संपन्न हुई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.