Type Here to Get Search Results !

समाज जाग रहा, इसकी आहट देने लगी है सुनाई, ओबीसी महासभा ने तय की त्रिशूल रणनीति

समाज जाग रहा, इसकी आहट देने लगी है सुनाई, ओबीसी महासभा ने तय की त्रिशूल रणनीति

सिवनी। गोंडवाना समय।


ओबीसी महासभा की चिंतन बैठक साहू समाज के कर्मा भवन सिवनी में उद्योग-व्यापार मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र मोनू राय ने किया। इस चिंतन बैठक में साहू समाज अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू, यादव महासभा अध्यक्ष विनोद यादव, राष्ट्रीय साहु तेली महासंगठन अध्यक्ष गुलाब गोल्हानी बरघाट ओबीसी महासभा अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, युवा मोर्चा संयोजक मनोज ठाकुर, लखनादौन ब्लाक अध्यक्ष संदीप पटेल, जिला महिला मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.अनिता राठौर, छात्रा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी श्रद्धा राय, जिला सचिव राधेश्याम सनोडिया समेत, सिवनी ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरके देशमुख आदि की उपस्थिति में नवनियुक्त पदाधिकारीगणों द्वारा सवाल व जिज्ञासा रखी गई। 

क्योंकि उनके दिलो-दिमाग में इस विषय पर भ्रामक जानकारियाँ फीड कर दी गई हैं


चिंतन-मनन उपरांत निष्कर्ष देते हुए जिला संयोजक श्री लोकेश साहू ने कहा कि हमारा समाज आरक्षण के विरोध में इसलिए है क्योंकि उनके दिलो-दिमाग में इस विषय पर भ्रामक जानकारियाँ फीड कर दी गई हैं। इन्हें डिलीट करवाना होगा। इस हेतु संगठन द्वारा त्रिशूल नीति तय की गई। जिसमें संगठन की प्राथमिक सदस्यता, पदाधिकारी नियुक्ति और क्षेत्रीय सभा आयोजन को अभियान के रूप में लेना शामिल है। इस निर्णय के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सभाएँ तय की गई हैं। संगठन का बैंक खाता खोलने का निर्णय भी पारित किया गया। 

अब जनप्रतिनिधियों को हमारी बात उठानी ही पड़ेगी


संभाग कार्यकारी अध्यक्ष एड. उमेश गोल्हानी ने अपने मुख्यातिथ्य उद्बोधन में कहा कि समाज जाग रहा है इसकी आहट सुनाई देने लगी है। चिकित्सा मोर्चा जिलाध्यक्ष शेरसिंह रहांगडाले ने कहा कि परिवर्तन का समय है अब जनप्रतिनिधियों को हमारी बात उठानी ही पड़ेगी।

जिला महिला बेरोजगार मोर्चा अध्यक्ष रजनी गोखले ने कहा कि ओबीसी महासभा को ताकत देने का काम हम अपने घर से शुरू करें। जातियों का भेद मिटायें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.