18 अप्रैल को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित
विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु स्थगित
सिवनी। गोंडवाना समय।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि शासन के निदेर्शानुसार जिले में विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों यथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर एवं शास. कन्या शिक्षा परिसर सिवनी, कुरई, छपारा, लखनादौन में 18 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं की प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित कर दी गई है। नवीन तिथि के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पृथक से सूचना दी जायेगी।