बाघ से मृतक के परिजनों को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी मध्यप्रदेश के परिक्षेत्र घाटकोहका बफर के अंतर्गत ग्राम एरमा निवासी स्व0 श्री घासीराम वर्मा वल्द स्व0 श्री किशनलाल वर्मा, आयु 62 वर्ष, जाति लोधी की राजस्व क्षेत्र में बाघ के हमले से 2 अप्रैल 2021 को असामयिक मृत्यु की घटना घटित हुई थी।
हुई जनहानि के इस प्रकरण में पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुये मृतक की पत्नी को राहत राशि के रूप में भुगतान की जाने वाली राशि 4,000,00/- (चार लाख रुपए मात्र) का भुगतान करते हुये 2 अप्रैल् 2021 को तात्कालिक सहायता के रूप में राशि 10,000/- (दस हजार रुपए मात्र) नगद एवं राशि 3,90,000/- (तीन लाख नब्बे हजार रुपए मात्र) का भुगतान चेक के माध्यम से 3 अप्रैल 2021 को मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी द्वारा कर दिया गया है।
इसके साथ ही श्री परिहार द्वारा पीड़ित परिवार से भेंट कर सांत्वना दी है एवं वन कर्मचारियों को सतत् निगरानी रखते हुये क्षेत्र में गश्ती करने एवं ग्रामीणों को समझाइश देने के निर्देश दिये हैं।
No comments:
Post a Comment