Type Here to Get Search Results !

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये नगर पालिका सिवनी सैनेटाईजेशन कार्य के साथ नगर में प्रतिदिन चला रही फोगिंग मशीन

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये नगर पालिका सिवनी सैनेटाईजेशन कार्य के साथ नगर में प्रतिदिन चला रही फोगिंग मशीन 

सिवनी शहर में सीएमओ व नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये चला रहे निरंतर अभियान 

सिवनी। गोंडवाना समय। 

प्रदेश एवं जिले में निरंतर बढ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) संक्रमण की रफ्तार को रोकने की दृष्टि से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ सिवनी में दिनांक 12 अप्रैल 2021 से 22 अप्रैल 2021 तक टोटल लाकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। उक्त आदेश के तहत डॉ. राहुल हरिदास फटिंग, कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये एवं 12 अप्रैल 2021 प्रात: 6 बजे से दिनांक 22 अप्रैल 2021 की प्रात: 6 बजे तक सिवनी जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। 

सीएमओ ने कर्मचारियों को किया तैनात 


लॉकडाउन अवधि में कोई घर से बाहर न निकले इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों द्वारा ले ली गई हैै। कलेक्टर के निदेर्शानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नवनीत पांडे द्वारा नगर में भ्रमण किया गया एवं स्िथति का जायजा लिया जा रहा है। सीएमओ नवनीत पांडे ने अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस कोरोना महामारी से लड़ने हेतु मुस्तेदी के साथ तैनात कर दिया है एवं लगातार मानीटरिंग की जा रही है। 

9 व 10 अप्रैल को इन स्थानों पर किया गया सैनेटाईजेशन का कार्य 


सीएमओ नवनीत पांडे के आदेश पर शहर में वाहन चालक सौरभ (राज) सोनी द्वारा नगर में प्रतिदिन सैनेटाईजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। गत दिवस 09/04/2021 एवं 10/04/2021  को कलेक्ट्रेड आॅफिस, तहसील कार्यालय, वन मण्डल आॅफिस बस स्टैंड से नगरपालिका चैक तक, महेश मालू चौक से सब्जी मंडी तक पूरा बुधवारी बाजार, चावल मंडी फतेशाह बाबा से दुर्गा चैक, दुर्गा चौक, कल्याण सायकल स्टोर से मेन रोड तक, शंकर मड़िया से नगपूरे के घर तक, सब्जी मंडी, नेहरू रोड, नर्मदा नर्सिंग होम और जैन कॉलोनी, काली चैक से राम मंदिर, पुलिस क्वाटर कॉलोनी, गांधी चौक शुक्रवारी, नगरपालिका चौक, बबरिया रोड मोक्षधाम से डालडा फेक्टरी रोड, बबरिया रोड मोक्षधाम, पुलिस क्वाटर ब्लॉक डॉ सलिल त्रिवेदी हॉस्पिटल, एलआईसी आॅफिस, दीप हॉस्पिटल, एकता कॉलोनी मस्जिद के सामने से मेन रोड तक, होमगार्ड आॅफिस वाली रोड, हीरो एजेंसी के सामने से जिला अस्पताल के सामने तक हाइवे, जिला अस्पताल के सामने, अपैक्स जिम वाली गली, टूटी पुलिया, नरेश दिवाकर जी वाली गली, शिफा हास्पिटल, डॉ श्रीवास्तव हॉस्पिटल, जठार हॉस्पिटल, जिला पंचायत आॅफिस बीझावाड़ा, विश्वकर्मा चैक से ज्ञानी चैक, बरघाट नाका से चौधरी मोहल्ले तक, बरघाट नाका, काली चैक से भवानी चैक, कुँवर साहब कालोनी, गांधी वार्ड मस्जिद के पास वाला क्षेत्र, सिटी कोतवाली, तहसीलदार, एसडीएम एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घरों में भी सैनैटाईजेशन का कार्य जारी है।

11 अप्रैल को इन स्थानों पर किया गया सेनेटाईजेशन कार्य 


सिवनी नगर में लगातार संक्रमण फैल रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नवनीत पांडे द्वारा नगरपालिका के अमले को मुस्तेदी के साथ तैनात कर दिया गया है। लॉक डाउन के दौरान पूरे शहर को सैनेटाईजेशन करने हेतु नपा कर्मचारी श्री तनोज राउत, विपेश तिवारी, को निर्देशित कर दिया गया है। सैनेटाईजेशन मशीन के द्वारा सौरभ सोनी, रवि यादव के द्वारा 11/04/2021 को बेला सिंधी चैक, पप्पू पांडे चौक, महावीर मढ़िया, छिंदवाडा चौक फिल्टर चौक, फिल्टर क्वाटर, छिंदवाडा चौक से नगर पालिका चौक हाईवे रोड, नेहरू रोड पूरा, शुक्रवारी चौक, गणेश चौक, गांधी भवन, डूंडासिवनी चौक, डूंडासिवनी थाना, अचीर्पुरम फेस 1, टैगोर वार्ड, रिलायंस टॉवर, काली चौक से बरघाट नाका, राजपूत कालोनी मेन रोड, मोतीनाला से डूंडासिवनी हाईवे रोड, लालबंगला वाली गली छात्रावास, केवटी वार्ड, केवटी वार्ड व्यायाम शाला से गणेश चौक, कटंगी रोड मोक्षधाम, बाहुबली चौक से बबरिया रोड मोक्षधाम तक मेन रोड, बबरिया रोड मोक्षधाम बस्ती, मोक्षधाम से उद्योग आफिस मेन रोड दलसागर प्रेस, बडे मिशन के पीछे वाला ऐरिया, यशलॉज के पास, कचहरी चौक में सैनेटाईजेशन का कार्य किया गया। 

अंतिम संस्कार हेतु स्वर्गरथ द्वारा कोरोना मरीज के शवों को पहुंचा रहे 


सीएमओ नवनीत पांडे ने नगरपालिका के समस्त कर्मचारियों को अपने-अपने कार्य बांट दिये गये है। नगर में प्रतिदिन फोगिंग मशीन चलाई जा रही है। स्वर्गरथ के द्वारा कोरोना मरीज के शवों को बबरिया मोक्षधाम तक अंतिम संस्कार के लिये पहुंचाया जा रहा है। राजस्व शाखा के मस्तराम परते एवं महेश सोनी की टीम द्वारा संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हे क्वारनटाईन करने की कार्यवाही प्रतिदिन की जा रही है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर की जनता को सरकारी गाईडलाईन व नियमों का पालन कराने हेतु टिप्पर वाहनों के माध्यम से नगर में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है । चौक चैराहों में कोरोना वायरस से बचाब हेतु कटआउट लगाये जा रहे है। 

प्रतिदिन 2-2 वार्डों में फोगिंग मशीन चलाई जा रही है

इसके साथ ही राजस्व शाखा के मस्तराम परते एवं महेश सोनी एवं टीम की ड्यूटी थोक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने में लगा दी गई है एवं संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हे क्वारनटाईन करने की कार्यवाही इनके द्वारा की जा रही है। अनुज लाहोरिया, भरत बेन, महेन्द्र डेहरिया द्वारा स्वर्गरथ में कोरोना मरीज के शवों को ले जाया जाकर बबरिया मोक्षधाम में अंतिम संस्कार कराया जा रहा है। संजीव कुल्हाडे एवं कैलाश के द्वारा नगर में प्रतिदिन 2-2 वार्डों में फोगिंग मशीन चलाई जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नवनीत पांडे जी ने नगर की जनता से अपील की है सावधानी में ही सुरक्षा है अनावश्यक न घूमें एवं मास्क पहने रखे। घर पर ही रहें। इस वैश्विक महामारी को मिलकर हराना है इसमें आप सबका सहयोग अपेक्षित है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.