मुस्लिम बेदार कमेटी ने प्राणवायु देने खरीद लिये 10 आॅक्सीजन सिलेण्डर
नि:शुल्क करेंगे मदद, मोबाईल नंबर किया जारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
गुलशन नगर हड्डी गोदाम भगत सिंह वार्ड सिवनी के क्षेत्रवासियों ने मुस्लिम बेदार कमेटी के नाम पर एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के सभी लोगों ने आपस में पैसे एकत्र कर 10 आॅक्सीजन सिलेंडर खरीदे हैं। जो कि सिवनी नगर के सभी जन समुदाय एवं सभी क्षेत्र वासियों के लिए रात दिन तुरंत जरूरतमंदो को उपलब्ध कराए जाएंगे। यह सिलेंडर कमेटी के माध्यम से नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। वहीं आगे भी कमेटी क्षेत्रवासियों एवं नगर व जिले के बाहर भी इस क्षेत्र में लोगों की मदद पहुंचाने की हमेशा कोशिश करता रहेगा। गुलशन नगर के कर्मठ कार्यकर्ता शब्बीर वारसी, मुन्ना भाई, आमिर वकील, जावेद नूरानी, अब्दुल राजिक, बबलू भाई बैटरी, अनवर खान, शाहिद भाई, वहीद खान, फिरोज मिस्त्री, बबलू भाई कार डील, शाहिद ड्राइवर, जमील अंसारी, नजीर भाई लोगों के द्वारा बनाई गई कमेटी है।
सिलेण्डर प्राप्त करने इन नंबर पर कर सकते है सपंर्क
वहीं मुस्लिम बेदार कमेटी के द्वारा जरूरतमंदों के सहयोग के लिये हेल्पलॉइन नंबर भी जारी किया गया है। इसके लिये यदि जिस किसी भी व्यक्ति को गैस सिलेंडर की आवश्यकता हो वह इन नंबरों पर संपर्क कर तुरंत आॅक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। मुस्लिम बेदार कमेटी के द्वारा जारी किये गये नंबर में बब्लू भाई बैटरी 93005 15086, शब्बीर वारसी 7999 841 014, आमिर वकील 9977 366 768, जावेद नूरानी 830 5375300 पर संपर्क कर सकते है।