स्व उर्मिला सिंह जी की पुण्यतिथि पर धूमा स्वास्थ्य केंद्र में 2 आॅक्सीजन कांसेटेटर मशीन किया प्रदान
धूमा। गोंडवाना समय।
हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल स्व.श्रीमति उर्मिला जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर धूमा स्वास्थ्य केंद्र में उनके बेटे श्री योगेंद सिंह (बाबा) की विधायक निधि से 2 आॅक्सीजन कांसेटेटर मशीन स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये उनके अनुज डॉ सुबोध नेताम ने धूमा स्वास्थ्य केंद्र में डॉ अश्वनी पटैल, श्री महेंद्र पाठक एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में समर्पित किये गये।
घूरवाड़ा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, मरीजों को किया फल वितरण
वहीं स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल बितरण भी किया गया । इसके साथ ही उनके अनुज डॉक्टर सुबोध नेताम ने गृह ग्राम घुरबाड़ा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
जिसमें लखनादौन से श्री इसराइल खान, भैया जी पटेल, धूमा से श्री फागुलाल आरमोर, अरुण चौकसे, श्री ओम शिवहरे, अमित मिश्रा, हिमांशु (मोनू) तिवारी, रविशंकर अवधिया, जितेंद्र अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, वीरू, रोहित रजक, लेखराम (बाबू) सोनी आदि शामिल रहे।