3 अपहृत बालिकाओं को बरघाट पुलिस ने दस्तयाब कर 5 घंटे में परिजनों को सौंपा
लोहारा से हुई थी गुम, कान्हीवाड़ा थाना के ग्राम पद्दीकोना में मिली
बरघाट। गोंडवाना समय।
बरघाट पुलिस ने पाँच घंटे मे ही तीन अपहृता बालिकाओ को तलाश कर परिजनो को सौंपा है। पुलिस थाना बरघाट मे 2 मई 2021 को ग्राम लोहारा की एक नाबलिक बालिका जो कि सैम्पू खरीदने के लिये कहकर गांव की ही किराना दुकान गई थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी थी। वहीं उसके साथ में ही ग्राम लोहारा की ही अन्य 02 नाबलिक बालिकाएँ भी गई थी। उक्त तीनो की तलाश आसपास एवं रिस्तेदारी में करने पर जब कोई पता नही चला तो गुम होने की सूचना 3 मई 2021 को पुलिस थाना बरघाट में दी गई। जिस पर बरघाट पुलिस थाना द्वारा अपराध क्रमांक 213/2021 धारा 363 ताहि.का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
त्वरित कार्यवाही करने पुलिस टीम का किया गठन
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु सिवनी पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्याम कुमार मरावी के द्वारा निर्देशित करने परएसडीपीओ बरघाट श्री शशिकांत सरयाम के द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित किया गया। एसडीपीओ . बरघाट श्री शशिकांत सरयाम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तीनो नाबलिक बालिकाओ की तलाश हेतु विश्वासनीय मूखबिर लगाये गये एवं आसपास के ग्रामो मे तलाश की गई।
तीनो नाबलिक बालिकाओं को उनके परिजनो के किया सुपुर्द
तलाश के दौरान पुलिस टीम को तकनीकी सहायता एवं मूखबिरो से सूचना प्राप्त हुई कि तीन बच्चियों को ग्राम पद्दीकोना में देखा गया है। इसके सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम पद्दीकोना पुलिस थाना कान्हीवाड़ा पहुंचकर तीनो बच्चियों को सुरक्षा में लेकर पुलिस थाना लेकर आये एवं दस्तयाब कर उक्त तीनो नाबलिक बालिकाओं को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया।
कार्यवाही में इनका रहा विशेष योगदान
वहीं 3 बच्चियों को परिजनों तक पहुंचाने में एसडीओपी श्री शशिकांत सरयाम, उपनिरीक्षक पूजा चौकसे, विक्की धुर्वे, सउनि, राजेन्द्र चौधरी, प्र.आर .466 ललता प्रसाद पटले, आर. 223 रविंकात ठाकुर, आर .546 सुकदेव बिसेन, म.आर .592 शिवकुमारी पाल का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।