Type Here to Get Search Results !

एकजुटता, संयम-सहयोग के साथ कार्य करने से वैश्विक महामारी से मिलेगा निजात-दिनेश राय

एकजुटता, संयम-सहयोग के साथ कार्य करने से वैश्विक महामारी से मिलेगा निजात-दिनेश राय 

आगंनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को सुरक्षा के साधन दिये जाये 

विधायक ने ली छपारा एवं सिवनी मे  कोविड आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक


सिवनी। गोंडवाना समय। 

विधानसभा क्षेत्र सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के संबंध मे कोविड आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक छपारा एवं सिवनी विकासखंड मुख्यालयों मे 11 मई 2021 दिन मंगलवार को ली गयी।

अधिकारियों से विभागवार जानकारी प्राप्त की 


विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा दोपहर1 बजे जनपद पंचायत छपारा में सिवनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 34 ग्राम पंचायतों से संबंधित कोविड आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक के पश्चात जनपद पंचायत सिवनी में 3 बजे से सिवनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों से संबंधित आपदा प्रबंधन समीक्षा बैठक ली गयी। जिसमे विधायक श्री दिनेश राय ने उपस्थित अधिकारियों से विभागवार जानकारी प्राप्त की गयी।   

स्वास्थ्य सुविधाओं एवं दवाई वितरण मे विशेष ध्यान दिया जावे

समीक्षा बैठक के दौरान विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि वर्तमान स्थिति मे सभी विभागों के आधिकारियों एवं कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों की एकजुटता और संयम-सहयोग के साथ कार्य करने से ही इस वैश्विक महामारी से निजात पाना संभव हो सकता है। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं एवं दवाई वितरण मे विशेष ध्यान दिया जावे। इसके साथ ही आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकतार्ओं को ग्लव्स, सेनेटाइजर, मास्क आदि स्वास्थ्य सामग्री उपलबध कराई जाए ताकि वह अपना कार्य सुलभता से कर सके।

ग्राम रक्षा समिति बनाकर कोविड नियमों का पालन कराये

विधायक श्री दिनेश राय ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे आनाज वितरण शीघ्र करावे। सायलो बैग खरीदी केन्द्र मे खरीदी का समय बढ़ाया जाए। साथ ही खरीदी केन्द्रों मे आ रही बारदाने की कमियों को शीघ्र ही दूर किया जावे। पंचायत स्तर पर ग्राम रक्षा समिति बनाकर कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जावे। इसके साथ ही चौक चौराहों मे पुलिस व्यवस्था बढाई जावे । इसके लिए वन विभाग के कर्मचारियों की सेवा भी ली जाए। 

्रपेयजल, वैक्सीनेशन सेंटर, साफ-सफाई के दिये निर्देश 

विधायक श्री दिनेश राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे पीएचई एवं जनपद पंचायत संयुक्त रुप से पेयजल की समस्या का त्वरित निराकरण करे। शहरी क्षेत्र मे भी हो रही पेयजल समस्या के निदान किये जाने की बात कही। इसके साथ ही नगर पालिका को साफ सफाई मे विशेष रुप से ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। आगे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि वैक्सीनेशन सेन्टरों मे टेमप्रेचर मशीन उपलबध रहे, बिजली व्यवस्था सुढृढ़ की जाए। 

समय पर मिले पारिश्रमिक 

विधायक श्री दिनेश राय पंचायत स्तर पर मजदूरी एवं अन्य भुगतान नही हो पाने की शिकायतें मिल रही है जो भी तकनीकी समस्या हो उसे दूरकर मजदूरों को भुगतान किया जाऐ। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नगर मे थोक सब्जी का वितरण मंडी के अलावा अलग अलग स्थानों से भी कराया जाए ताकि लोगों की भीड़ एकत्रित न हो पाए। 

आंधी तूफान से हुई क्षति का लिया जायजा 


बैठक के पश्चात श्री दिनेश राय ने नंदौरा, गोपालगंज, आमाकोला, गंगाढाना, सिघोंडी आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और गत दिवस आये आंधी तूफान से हुई क्षति का शीघ्र सर्वे कराये जाने की बात अधिकारियों से कही। कोविड आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक मे सिवनी बालाघाट सांसद श्री डा. ढालसिंह बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री नितेन्द्र बघेल, श्री रामजी चंद्रवंशी, श्री दिलीप सनोडिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सनोडिया, नगर मंडल अध्यक्ष श्री संजय सोनी, अभिषेक दुबे, महामंत्री मुगवानी मंडल श्री राधेश्याम यादव, श्री विटठल सनोडिया आदि जनप्रतनिधि गण, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, पीएचई विभाग, थाना प्रभारी छपारा, सिवनी, बंडोल, लखनवाड़ा के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.