विदेश अध्ययन व नीट परीक्षा तैयारी की दी जानकारी
जीएसयू के जूम एप्प मीटिंग में विद्यार्थियों को दी गई जानकारी
भोपाल। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन मध्य प्रदेश की तरफ से एक वेबिनार जूम एप्प के माध्यम से नीट एग्जाम की तैयारी के लिए रखा गया। जिसमे बहुत से विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हरपाल सिंह आर्मों ने विदेश अध्ययन के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दिया। इसी के साथ डॉक्टर शुभम सैयाम के द्वारा बच्चो को नीट परीक्षा की तैयारी की जानकारी दी गई।
इस बेबीनार में तिरुमाल राजतिलक धुर्वे, वैशाली धुवे, प्रदेश अध्यक्ष कौषिकी उइके, पूर्व जिलाध्यक्ष भोपाल नीरज बारीवा एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष भोपाल कुसुम परस्ते, उपाध्यक्ष साधना उइके, कोषाध्यक्ष पूजा धुर्वे, प्रवक्ता शशांक धुर्वे उपस्थित रहे।