Type Here to Get Search Results !

बडोल पुलिस के द्वारा 101 वाहनों पर की गई चलानी कार्रवाई, 28000 वसूला गया समंस शुल्क

बडोल  पुलिस के द्वारा 101 वाहनों पर की गई चलानी कार्रवाई, 28000 वसूला गया समंस शुल्क


सिवनी। गोंडवाना समय।

पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए सभी पुलिस थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि निदेर्शों का पालन लगातार थाना प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्र में कराया जा रहा है।

इसी के तहत 17 जुलाई 2021 दिन शनिवार को यातायात नियमों का पालन करवाने हेतु विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को विशेष अभियान से अवगत कराते हुए टीम गठित कर दो टीम को अलग-अलग समय पर 10 बजे एवं 7:00 बजे तक के लिए रवाना कर अलोनिया बेरियल पर वाहन चेकिंग करते हुए कुल 90 छोटे वाहनों पर एवं 11 बड़े वाहनों पर कार्यवाही कर कुल 28000 समंस शुल्क वसूला गया। इस दौरान वाहन चेकिंग में बिना माक्स के आवागमन करने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए कुल 15 लोगों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 1500 समंस शुल्क वसूला गया।

कार्यवाही में इनका रहा सराहनीय योगदान 

बण्डोल पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान 101 वाहनों पर कार्यवाही करते हुये 28000 रू समंस शुल्क वसूला गया। उक्त कार्यवाही में बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी उनि दिलीप पंचेश्वर, कार्य उनि विष्णु वर्मा, कार्य उनि महेश दुबे, स उनि बीएस प्रजापति, प्र आर पूनमचंद ठाकरे, प्र आर अमर सिंह उइके, आर बिश्राम धुर्वे, आर वीरेंद्र जाटव, आर मान सिंह, आर राजेश का सराहनीय योगदान रहा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.