Type Here to Get Search Results !

विश्व देशज दिवस मनाने गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन बालाघाट की मासिक मांदी सम्पन्न

विश्व देशज दिवस मनाने गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन बालाघाट की मासिक मांदी सम्पन्न


बालाघाट। गोंडवाना समय ।

गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन बालाघाट जिला कार्यकारिणी की अनुशंसा पर जिले में संचालित सभी ब्लॉक एवं ग्रामीण इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य वीरांगना रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन बालाघाट में उपस्थित होकर 09 अगस्त की रुपरेखा और कार्यो पर विमर्श किया गया। जीएसयू राष्ट्रीय संचालक मोहन मरकाम की उपस्थिति में ब्लॉक एवं ग्रामीण इकाई के पदाधिकारियों ने देशज दिवस को जिले में भव्य रूप प्रदान करने तथा आयोजन को सफल मनाने अपने-अपने विचारों को व्यक्त कर रणनीति तैयार की। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के जिला महासचिव राहुल परधान द्वारा बताया गया कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व देशज दिवस 09 अगस्त की थीम - LEAVING NO ONE BEHIND : INDIGENOUS PEOPLES AND THE CALL FOR A NEW SOCIAL CONTRACT. ( किसी को पीछे नहीं छोड़ना: मूलवासी लोग और एक नए सामाजिक अनुबंध के लिए आह्वान) हैं। वर्ष 2021 की थीम का महत्व समझते हुए जीएसयू इस दिशा में कार्य करने एवं सभी का इस ओर ध्यानाकर्षण करने की कोशिश करेगा जिससे मूलवासी लोगो के हक-अधिकारो का संरक्षण हो सकें।

जिले में संचालित सभी ब्लॉक इकाई हुई सम्मिलित 


जीएसयू उकवा, लांझीगढ़, परसवाडा, लामता, मगरदर्रा, बाघाटोला - रिसेवाडा, वारासिवनी, किरनापुर, लालबर्रा, किरनापुर, कटंगी, तिरोडी, कटंगझरी, देवठाना के पदाधिकारी सदस्य नवनीत उइकाल, विक्रम सैय्याम, विकास मसराम, सुनील मर्सकोले, वासु उइके, राहुल खण्डाते, रोशन धुर्वे, मनीष उइके, श्याम उइके, राजेश धुर्वे, गुलशन धुर्वे, करण काकोडे, सुमित पन्द्रे उपस्थित रहें। म. प्र. आदिवासी विकास परिषद बालाघाट जिलाध्यक्ष दिनेश धुर्वे की उपस्थिति में जीएसयू कोर कमिटी 09 अगस्त कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य चौक में झण्डा वंदन,  रैली व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था, मुख्य अतिथियों का स्वागत, एवं भवन में उपस्थित सभी सदस्य गण की बैठक व्यवस्था में सहयोग करने का निर्णय लिया एवं जीएसयू के सभी छात्र-छात्राओं से 09 अगस्त के दिन जीएसयू ड्रेस-आई. डी. कार्ड में आने की अपील की गई।

खेल प्रकोष्ठ बालाघाट के जिलाध्यक्ष नियुक्त हुये अजय मरकाम


जीएसयू राष्ट्रीय संचालक मोहन मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष कौशिकी उइके, प्रदेश सदस्य दीनू उइके गोंड, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र मरकाम, उपाध्यक्ष पूजा उइके, महासचिव राहुल परधान, प्रवक्ता प्रशांत तेकाम, समन्वयक लोकेश मलगाम, मीडिया प्रभारी रंजीत परधान की उपस्थिति में खेल प्रकोष्ठ बालाघाट के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं आगामी दिनों में बालाघाट के समस्त ब्लॉक एवं ग्रामीणों में खेल प्रकोष्ठ गठित करने का निर्णय लिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.