Type Here to Get Search Results !

महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा देंगे 20 सिलाई मशीन

महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा देंगे 20 सिलाई मशीन 

जन समस्या निवारण संस्थान जिला सिवनी द्वारा नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ


सिवनी। गोंडवाना समय।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन समस्या निवारण संस्थान कार्यालय में


संस्थान के विधि प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष एड श्री श्याम सिंह डहेरिया जी द्वारा ध्वजारोहण कर शांति पूर्वक राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। 

प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन 


इसके साथ मेहरा समाज की प्रांतीय महिला अध्यक्ष एवं जनसमस्या निवारण संस्थान की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पार्वती डहेरिया के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओ को नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का कार्य विगत कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जनसमस्या निवारण संस्थान द्वारा 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिवनी प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सिवनी विधायक श्री दिनेश राय (मुनमुन), भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेश डहेरिया एवं समस्त उपस्थित वरिष्ठ जनों की गरिमामयी उपस्थिति में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ ग्राम पंचायत डोरली छतरपुर (जनता नगर) जिला सिवनी में समाज सेवी श्री कन्हैया साहू के निवास स्थान पर सिवनी प्रभारी मंत्री के करकमलों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। 

20 सिलाई मशीन प्रदान करने पर संस्थान ने प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया 


वहीं प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकश सखलेचा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने वाली महिलाओं और वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से भी वातार्लाप के साथ संस्थान के कार्यो की सराहना करते हुए जन समस्या निवारण संस्थान सिवनी को प्रभारी मंत्री द्वारा 20 सिलाई मशीन प्रदान करने की घोषणा की गई। प्रभारी मंत्री द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त करने की दिशा में 20 सिलाई मशीन प्रदान कर सहयोग करने के लिये जन समस्या निवारण संस्थान परिवार ने प्रभारी मंत्री आभार प्रस्तुत करते हुये धन्यवाद प्रेषित किया वहीं आगे भी सहयोग की अपेक्षा रखने की आशा व्यक्त किया है।

इस दौरान ये रहे मौजूद 

15 अगस्त 2021 को सिलाई सेंटर प्रारंभ किये जाने के अवसर पर मुख्य रूप से  संस्थान के विधि प्रकोष्ठ की श्रीमती एड स्मिता केहरि, जिला युवा प्रकोष्ट में अध्यक्ष विकास ठाकुर, प्रभारी अध्यक्ष श्री केवल डेहरिया, सचिव श्री मनीष साहू, उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास, कन्हैया साहू, मीडिया प्रभारी रामगोपाल डहेरिया, प्रचार मंत्री शेखर जायसवाल, नगर उपाध्यक्ष कन्हैया डहेरिया, जिला कोषाध्यक्ष श्री संतोष नागरे, बरघाट ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र बघेल, विकास पटले कुरई ब्लॉक अध्यक्ष, संतोष डहेरिया, जिला महिला प्रकोष्ट में अध्यक्ष श्रीमती पार्वती डहेरिया, संगठन मंत्री श्रीमती ममता नागरे, उपाध्याय श्रीमती अमृता बेदी, नगर  अध्यक्ष संध्या खंडाइत, नगर सचिव रेखा डेहरिया, वार्ड अध्यक्ष अम्रता दुबे, सचिव जसप्रीत कौर, वार्ड उपाध्यक्ष निर्मला बाराई, असमीत कौर, वार्ड अध्यक्ष मीना बरमईया, सचिव कु गीता डहेरिया सहित अन्य महिलायें व संस्थान के सदस्यगण मौजूद रहे। वहीं इस दौरान उपस्थित सदस्यों को मास्को का भी वितरण किया एवं एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.