Type Here to Get Search Results !

वेतनमान एवं प्रचलित मंहगाई भत्ते के साथ अप्रैल 2017 से सातवां वेतनमान का एरियर्स सहित दिया जाये लाभ

वेतनमान एवं प्रचलित मंहगाई भत्ते के साथ अप्रैल 2017 से सातवां वेतनमान का एरियर्स सहित दिया जाये लाभ

सर्व शिक्षा अभियान कर्मचारी संघ म.प्र. जिला सिवनी द्वारा प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन 

रिक्त पदों में संविलियन कर नियमित किया जाये


सिवनी। गोंडवाना समय। 

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संविदा कर्मचारियों/अधिकारियों के नियमितिकरण एवं वेतन विसंगति की मांगों को पूर्ण करने के संबंध में सर्व शिक्षा अभियान कर्मचारी संघ म.प्र. जिला सिवनी द्वारा प्रधानमंत्री एवं महामहिम राज्‍यपाल के नाम कलेक्‍टर सिवनी के माध्‍यम से 18 अगस्त 2021 को ज्ञापन दिया गया।

पूर्व में इन्हें ज्ञापन सौंपकर कराया ध्यान आकृष्ट


मांगों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए सर्व शिक्षा अभियान कर्मचारी संघ म.प्र. द्वारा पूर्व में आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल, को 02 अगस्त 2021, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, भोपाल को 02 अगस्त 2021, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) म.प्र. शासन को 05 अगस्त 2021, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, भोपाल को मांगों के निराकरण हेतु 05 अगस्त 2021 को ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया है।

सीपीआई इंडेक्स के अनुसार एकजाई परिलब्धियॉं दी जा रही है

इसी क्रम में कलेक्टर के माध्यम से निवेदन किया गया कि राज्य शिक्षा केन्द्र अंतर्गत राज्य, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर वर्ष 1995 से वर्तमान समग्र शिक्षा अभियान में लगातार 26 वर्षों से विभिन्न पदों में संविदा पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों एवं वर्ष 2012-13 में व्यापम द्वारा चयनित तत्पश्चात नियुक्त किये गए संविदा कर्मचारी/अधिकारियों (यथा-उपयंत्री, ब्लॉक एमआईएस समन्वयक, डाटा एंट्री आॅपरेटर, लेखापाल, एमआरसी)  एवं अन्य प्रक्रिया से नियुक्त छात्रावास में सहायक वार्डन को वेतनमान न देते हुए सीपीआई इंडेक्स के अनुसार एकजाई परिलब्धियॉं दी जा रही है। 

ताकि संविदा कर्मचारी/अधिकारियों का भविष्य निश्चिंत हो 

इस संबंध में उन्होंने मांग किया है कि वेतन विसंगति दूर करते हुए एकजाई परिलब्धियों के स्थान पर इन्हें भी वेतनमान एवं प्रचलित मंहगाई भत्ते के साथ समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को अप्रैल 2017 से सातवां वेतनमान का एरियर्स सहित लाभ दिया जाये। आगे उन्होंने मांग करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक सी/5-2/2018/1/3 दिनांक 05 जून 2018 की नीति अनुसार रिक्त पदों में संविलियन कर नियमित किया जाये। जिससे हम संविदा कर्मचारी/अधिकारियों का भविष्य निश्चिंत हो एवं परिवार का भरण-पोषण करते हुए हम शासकीय कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ सम्यक निर्वहन कर सकें।

ज्ञापन सौंपते समय ये रहे मौजूद       

ज्ञापन सौंपते समय श्री अरूण राय, रवि ठाकुर, दिनेश खण्‍डेलकर, श्रवण साहू, चन्‍द्रकांत पाण्‍डे, अखिलेश माथुर, सुनील बिसेन, धनपाल उईके, गोपाल गहलोद, गनेश नामदेव, सोविन्‍द सूर्यवंशी, सफीक खान, राजेन्‍द्र बघेल, अजय भालेकर, रोहित चावले, रेवाशंकर सोनेकर, श्रीमती सोनम बघेल, अन्‍नपूर्णा डहेरिया, उपमा बर्बे, गीतांजली शर्मा, श्री मुकेश्‍ परिहार, विजय सनोडिया, कैलाश रैकवार, संतोष नागरे, रामसिंह भलावी, क्रष्‍ण कुमार तिवारी, राजिक खान, सतीश पाण्‍डे, लोचन विश्‍वकर्मा, दिनेश सनोडिया एवं सर्वशिक्षा अभियान के अन्‍य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.