Type Here to Get Search Results !

59109 लोगो का कोविड-19 टीकाकरण, सिवनी जिले में टीकाकरण महाअभियान-2 का हुआ आगाज

59109 लोगो का कोविड-19 टीकाकरण, सिवनी जिले में टीकाकरण महाअभियान-2 का हुआ आगाज

कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान-2 जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयासों से मिली सफलता


सिवनी। गोंडवाना समय।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिले में उत्सव के रूप में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के द्वितीय चरण का प्रारंभ 25 अगस्त 2021 को हुआ था। जिसमें जिले की जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कोविड-19 टीकाकरण हेतु बनाए गए केंद्रो पर पहुंचकर लोगो ने सकुशल उत्साहपूर्वक टीका लगवाया।   

सभी के सहयोग से हुआ सफल अभियान 


कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में जिला प्रशासन, सभी समाजसेवी संगठन, स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि तथा आम जनता ने आगे आकर अपनी सहभागिता निभाकर भाग लिया और टीकाकरण के लिए अथक प्रयास कर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने में विशेष योगदान दिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान से प्राप्त  जानकारी अनुसार जिले मे टीकाकरण महाअभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत 25 अगस्त  2021 को शाम 6 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार कुल 59109 लोगो का टीकाकरण किया गया। 

26 अगस्त को भी महाअभियान का ले लाभ 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने संपूर्ण जिले की आम जनता से अपील की है कि दिनांक 26 अगस्त 2021 दिन गुरुवार को सेंकड डोज के सत्र सिवनी शहरी क्षेत्र एवं समस्त विकासखंड में आयोजित किए जा रहे है, अत: सभी हितग्राही निर्धारित दिवस पर कोविशील्ड/कोवैक्सीन वैक्सीन का सेकंड डोज अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। 

कलेक्टर ने किया कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया


कलेक्टर सिवनी द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2021 को सिवनी तहसील के विभिन्‍न कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आम जनता से अपील भी किया कि आप अपना, अपने परिवार का, अपने परिजनों का, अपने स्टाफ मेंबर्स का कोविड-19 वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कलेक्टर सिवनी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2021 को सिवनी तहसील के बोरदेही, डोरलीछतरपुर, मिशन स्‍कूल, तिलक स्‍कूल में स्‍थापित टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वैक्‍सीनेशन दल एवं उपस्थित नागरिकों से वैक्‍सीनेशनके संबंध में जानकारी प्राप्‍त की गयी । 

इस दौरान एसडीएम सिवनी श्री अंकुर मेश्राम सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं कलेक्टर सिवनी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2021 को बरघाट तहसील के ग्राम काठी, दुल्‍हापुर, गंगेरूआ एवं अन्‍य टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वैक्‍सीनेशन दल एवं उपस्थित नागरिकों से वैक्‍सीनेशनके संबंध में जानकारी प्राप्‍त की गयी ।  इस दौरान एसडीएम बरघाट श्री एच घोरमारे सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्‍टर सिवनी डॉ0 राहुल हरिदास फटिंग द्वारा दिनांक 25 अगस्‍त 2021 को ही कुरई तहसील के विभिन्‍न टीकाकरण केन्‍द्रों का निरीक्षण किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.