Sunday, August 15, 2021

गोंडवाना ग्राम पंचायत राई सेंटर भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

गोंडवाना ग्राम पंचायत राई सेंटर भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया 


संवाददाता, घोड़ाम रमेश
तेलगांना। गोंड़वाना समय।

भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुमराम भीम जिला की गोंडवाना ग्राम पंचायत राई सेंटर भवन में जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।


गोंड सेवा समिति जिला अध्यक्ष परचाकी केशव राव, जिला पाषाण केंद्र उप मेदराम अतराम लिंगू, संभाग अध्यक्ष आत्राम  रघु, संभाग महासचिव तुमराम संदीप,

जिला प्रचार सचिव कोरकेटा भगत राव, सरमेदी कोरकेटा ज्ञानेश्वर, परचाकी बधिराव, मंडल अध्यक्ष राज गोंड सेवा समिति, मड़वी देव राव, जिला प्रचार सचिव आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। 

No comments:

Post a Comment

Translate